Samachar Nama
×

BCCI अध्यक्ष Sourav Ganguly  ने निकले करोना पॉजिटिव , अस्पताल में किए गए भर्ती 

Sourav Ganguly ने खोला नया पत्ता, Indian Team के इस मीडिल ऑर्डर खिलाडी को कप्तान बनाने का असली टेस्ट SA टूर में करेंगे

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।।  पूर्व भारतीय कप्तान और  बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली  कोरोना पॉजिटिव  निकल  आए हैं।उन्हें फिलहाल कोलकाता  के वुडलैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।  बता दें कि सौरव गांगुली की कोविड 19 रिपोर्ट सोमवार  रात ही  पॉजिटिव आई  थी।

IND vs SA जानिए कैसा रहेगा सेंचुरियन में तीसरे दिन का मौसम, क्या बारिश बिगाड़ेगी  खेल
 


Ganguly Said, भारतीय खिलाड़ियों ने कोरोना चिंताओं के कारण पांचवें टेस्ट में खेलने से मना किया

 बता दें कि सौरव गांगुली  को कोरोना के दोनों डोज  लग चुके हैं , वह लगातार यात्रा कर रहे थे।  बीती रात  एहितयात के तौर पर वह   अस्पताल में भर्ती हुए थे  और उनकी रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। इस बारे में बात  करते हुए   बीसीसीआई के सूत्रों ने कहा  कि ,  उन्हें वुडलैंड्स नर्सिंग होम ले जाया गया है , उन्हें दवा दी गई है और उनकी हालत स्थिर है ।

IND vs SA  टीम इंडिया के लंच मेनु का फोटो हुआ वायरल,  जानिए क्या -क्या है शामिल

Sourav Ganguly leaves the matter of replacement of Shubman Gill to the selectors

 गौरतलब हो कि  सौरव  गांगुली को इस साल दो बार  अस्पताल में भर्ती कराया गया था।  दिल से जुड़ी परेशानियों के चलते  उनकी आपात  एंजियोप्लास्टी कराई   गई  थी। बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने हाल ही  में विराट कोहली की कप्तानी पर दिए  गए  बयान को लेकर सुर्खियों में भी रहे हैं।  

ENG  ने Test क्रिकेट में  बनाया अनचाहा रिकॉर्ड,  इस मामले में की  बांग्लादेश की बराबरी

Sourav Ganguly: Asia Cup to be played in Dubai, both India & Pakistan will play

गांगुली ने विराट के टी 20 की कप्तानी छोड़ने के बाद कहा था कि   उन्होंने  विराट से टी 20 की कप्तानी ना छोड़ने  अनुरोध किया था । पर  विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका  दौरे पर  रवाना होने से पहले सौरव गांगुली के दावों को खारिज  कर दिया। विराट कोहली के बाद बयान के बाद   दिग्गज   खिलाड़ियों ने सौरव गांगुली से  इस  मामले में सफाई मांगी थी,लेकिन  सौरवा गांगुली  ने इस बारे में कुछ  भी कहने से   इनकर दिया। कप्तानी छीनी  जाने के बाद विराट कोहली की बोर्ड से  विवाद की  स्थिति रही है।

Coronavirus Impact: Sourav Ganguly can’t remember when he was last free

Share this story