Samachar Nama
×

IND vs SA  टीम इंडिया के लंच मेनु का फोटो हुआ वायरल,  जानिए क्या -क्या है शामिल

IND vs SA

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और  दक्षिण अफ्रीका  के बीच सेंचुरियन के सुपरसपोर्ट  पार्क में    बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच  खेला जा रहा है।   मुकाबले में भारत ने  टॉस जीतकर पहले  बल्लेबाजी का फैसला लिया था। भारत ने पहले दिन  3 विकेट पर 272 रन बनाए।टीम इंडिया के लिए  केएल राहुल   122रन और अजिंक्य  रहाणे  40  रन बनाकर नाबाद  थे।

ENG  ने Test क्रिकेट में  बनाया अनचाहा रिकॉर्ड,  इस मामले में की  बांग्लादेश की बराबरी
 


IND vs SA

वहीं मयंक अग्रवाल ने 60 रनों की पारी खेली।  बता दें कि मैच के दूसरे दिन  का खेल बारिश की   भेंट चढ़ गया और एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी है। भारत मैच में मजबूत स्थिति  में है, ऐसे में  दूसरे दिन का खेल खराब होने से भारतीय टीम को नुकसान ही हुआ है। वैसे बारिश से प्रभावित इस मैच के बीच टीम इंडिया का लंच मैन्यू  वायरल हो  गया जिसकी चर्चा रही है।

IND vs SA चोट के चलते वनडे सीरीज से बाहर होंगे Rohit Sharma, इस  खिलाड़ी को दी जाएगी टीम की कमान

IND vs SA

टीम इंडिया के लंच मेन्यू की फोटो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। सोशल मीडिया पर   वायरल  हो रही तस्वीर में यूजर्स चिकन चेट्टीनाड का काफी जिक्र कर रहे हैं ।   वायरल हो  रही तस्वीरों में  कई डिशों के नाम हैं।, जिसमें से ब्रोकोली सूप, चिकन चेट्टीनाड सोशल मीडिया यूजर्स की नजरों पर बनी हुई है।
IND vs SA

बता दें कि टीम इंडिया के   पास इस बार दक्षिण अफ्रीका में इतिहास  रचने का मौका रहने वाला है।टीम इंडिया ने अब तक  दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट सीरीज नहीं जीती है लेकिन इस बार वह कमाल करती हुई  नजर  सकती है।सीरीज के पहले मैच में भारत ने जिस तरह का खेल दिखाया , उसके हिसाब से वह  दक्षिण अफ्रीका पर  भारी पड़ सकती है।सेंचुरियन टेस्ट में भारतीय टीम और मजबूत स्थिति में पहुंचना चाहेगी।

LOOK BACK 2021 इस साल टीम इंडिया  की ओर से  बनाए गए ये पांच बड़े खास रिकॉर्ड
 

IND vs SA


 

Share this story