Samachar Nama
×

Test क्रिकेट में Joe Root ने किया बड़ा कारनामा, हासिल कर ली बड़ी उपलब्धि
 

joe root

क्रिकेट न्यूज़  डेस्क।। एशेज सीरीज के पहले टेस्ट मैच में गाबा मैदान पर  जो रूट ने शानदार  अर्धशतक जड़कर बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर ली।  एशेज  के पहले टेस्ट की पहली पारी में  इंग्लैंड 147 रनों पर ढेर हो गई थी  और जो रूट  भी खाता नहीं खोल सके थे, लेकिन दूसरी पारी में जो रूट ने शानदार अर्धशतक जड़ दिया ।

Shoaib Akhtar ने चुनी ऑलटाइम Playing XI,  विराट को किया बाहर , जानिए किसे बनाया कप्तान
 


joe root

जो रूट  ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया। वह अब   एक कैलेंडर ईयर  में इंग्लैंड के बल्लेबाज द्वारा बनाए गए  सर्वाधिक टेस्ट रन का रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं।   ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच में अर्धशतक जड़ने के  साथ ही जो रूट ने 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया ।  

ODI और T20 का कप्तान बनने के बाद क्या Rohit Sharma की बढ़ेगी सैलरी 

joe root

बता दें कि   इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने  साल 2002 में  1481 रन बनाए थे ।  जो रूट  अब   उनसे आगे निकल गए। वैसे आपकी जानकारी के लिए बता दें कि  यह पहला मौका नहीं है जब  जो रूट ने एक कैलेंडर वर्ष में 1400 से अधिक रन बनाए हैं। उन्होंने  2016 में विपक्षी  गेंदबाजों की  धज्जियों उड़ाने का काम  किया था और 1477 रन बनाए थे।

joe root

वहीं इससे एक साल पहले  इंग्लैंड के कप्तान ने 1385 रन बनाए थे। ख़बर लिखे जाने तक जो रूट ने  इस साल टेस्ट क्रिकेट में 1500 से ज्यादा रन बना चुके हैं।वैसे एक साल में टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का  विश्व  रिकॉर्ड मोहम्मद यूसुफ के नाम हैं जिन्होंने पाकिस्तानी दिग्गज ने साल 2006 में 11 मैचों की 19 पारियों में  1788 रन बनाए थे।

 वनडे का कप्तान बनने के बाद Rohit Sharma ने की Virat Kohli की तारीफ, कही ये बड़ी बात
 

Team India के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले इस नीति में बदलाव चाहते हैं  इंग्लिश कप्तान Joe Root  , दिया बड़ा बयान

Share this story