क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई ने बड़ा फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को बड़ी जिम्मेदारी सौंप दी है। बोर्ड ने विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाकर रोहित शर्मा को कमान सौंप दी है। रोहित शर्मा भारत की वनडे और टी 20 प्रारूप के तहत कप्तानी करेंगे और वही उन्हें टेस्ट का उपकप्तान भी बनाया गया है।

फैंस के बीच यह सवाल है कि क्या सीमित प्रारूप के कप्तान बनने के बाद रोहित शर्मा सैलरी भी बढ़ेगी। रिपोर्ट की माने तो बीसीसीआई की ओर से रोहित शर्मा को सैलरी में कोई बदलाव नहीं होगा । रोहित टीम इंडिया के ए +कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट में शामिल हैं। इसमें उनके साथ विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह दो ही खिलाड़ी हैं।

इन तीनों को बीसीसीआई की ओर से सालाना सात-सात करोड़ रुपए मिलते हैं । बता दें कि विराट कोहली टी 20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान तो पहले ही कर चुके थे लेकिन वह टेस्ट के साथ-साथ वनडे के कप्तान बने रहना चाहते थे। बीसीसीआई वनडे और टी20 प्रारूप के अलग-अलग कप्तान रखने के पक्ष में नहीं था।

इसी वजह से विराट कोहली से वनडे की कप्तानी छीन ली।टीम इंडिया दक्षिण अफ्रीका दौरे पर रोहित शर्मा की कप्तानी में पहली वनडे सीरीज खेलने वाली है। अगले साल भारत टी 20विश्व कप 2021 और इसके बाद 2023 वनडे विश्व कप में रोहित शर्मा की कप्तानी में ही मैदान पर उतरेगा। विराट कोहली की कप्तानी में भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत सका था लेकिन क्या रोहित शर्मा को टीम इंडिया को खिताब दिला पाएंगे । यह देखना दिलचस्प होगा। रोहित शर्मा के सामने बतौर कप्तान काफी चुनौतियों रहने वाली है।


