Samachar Nama
×

 वनडे का कप्तान बनने के बाद Rohit Sharma ने की Virat Kohli की तारीफ, कही ये बड़ी बात
 

Virat Kohli

  क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। रोहित शर्मा को भारत की वनडे और टी 20 की कप्तानी सौंप दी गई है। बीसीसीआई ने तय किया है कि  रोहित शर्मा भारत की वनडे और टी 20 प्रारूप के तहत कप्तानी करेंगे, वहीं टेस्ट  प्रारूप के तहत विराट कोहली  भारत के कप्तान होंगे। बता दें कि विराट कोहली टी20 की कप्तानी तो खुद  छोड़   दी थी लेकिन वह वनडे के कप्तान बने रहना चाहते थे।

पूर्व चयनकर्ता ने बताया कि आखिर क्‍यों Virat Kohli को कप्‍तानी पद से हटाया गया
 


Virat Kohli Rohit Sharma 66.jpeg

पर  बीसीसीआई ने  उन्हें वनडे की कप्तानी से हटा दिया। भारतीय टीम  अब  रोहित शर्मा  के नेतृत्व में सीमित प्रारूप के  तहत आगे बढ़ने वाली है। रोहित शर्मा ने वनडे का कप्तान बनने के बाद विराट कोहली की तारीफ  की है। रोहित शर्मा ने विराट कोहली को भारतीय टीम के लिए अहम खिलाड़ी बताया।

कप्तानी छीनने के बाद Virat Kohli के सम्मान में झुका  BCCI, जानिए क्या कहा 

Virat Kohli Rohit Sharma 66.jpeg

रोहित शर्मा ने कहा , विराट कोहली जैसा बल्लेबाज टीम को हमेशा चाहिए।  टी 20 प्रारूप में 50 से अधिक  का औसत अवास्तविक और जबरदस्त है। वह कई बार भारत को  संकट  से बाहर निकाल चुका है ।  कप्तान  का काम यह सुनिश्चित करना होता  है कि वह सही  खिलाड़ी रहे हैं।

Ashes Series इस खिलाड़ी को मौका न देने पर मुश्किल में इंग्लैंड,  मेहमान टीम पर खड़े हुए सवाल 

Virat Kohli Rohit Sharma 66.jpeg

सही संयोजन है और कुछ तकनीकी बातों को ध्यान में रखना होता है। रोहित शर्मा ने आगे कहा कि  मैं ऐसा इसलिए कह  रहा हूं क्योंकि वह पीछे रहकर बदलाव ला सकता है और  सुनिश्चित कर  सकता है कि वह सबके साथ है । इसलिए मैं  कह रहा हूं कि उसे टीम का सबसे कम महत्वपूर्ण  व्यक्ति होना चाहिए। विराट कोहली की कप्तानी में भारत एक भी आईसीसी ट्रॉफी नहीं जीत पाया , लेकिन अब   रोहित शर्मा से  खिताब लाने की उम्मीद  रहने वाली है।

Virat Kohli Rohit Sharma 66.jpeg

Share this story