क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बीसीसीआई ने बीते दिन विराट कोहली को वनडे की कप्तानी से हटाने का फैसला लिया। साथ ही रोहित शर्मा को इस प्रारूप की कप्तानी सौंप दी । विराट कोहली अब भारत के सिर्फ टेस्ट कप्तान रह गए हैं और बीसीसीआई ने रोहित को वनडे और टी 20 की कप्तानी सौंप दी है। बीसीसीआई ने कप्तानी छीने जाने के एक दिन बाद विराट कोहली का भारत का नेतृत्व करने के लिए धन्यवाद दिया है।
Ashes Series इस खिलाड़ी को मौका न देने पर मुश्किल में इंग्लैंड, मेहमान टीम पर खड़े हुए सवाल

विराट कोहली के कुछ आंकड़ों को शेयर करते हुए बीसीसीआई ने लिखा है, एक नेता जिसने धैर्य, जुनून और दृढ़ संकल्प के साथ टीम का नेतृत्व किया। धन्यवाद कप्तान कोहली। गौरतलब हो कि बीते दिन विराट कोहली की कप्तानी से हटाने का ऐलान बीसीसीआई ने मात्र एक ट्वीट से किया । ट्वीट में विराट ने लिखा था , अखिल भारतीय वरिष्ठ चयन समिति ने रोहित शर्मा को वनडे और टी 20 अंतर्राष्ट्रीय टीमों के कप्तान के रूप में नामित करने का निर्णय लिया है।
Virat Kohli से क्यों छीनी गई ODI की कप्तानी, BCCI के बॉस Sourav Ganguly ने किया खुलासा

हालांकि विराट कोहली इस तरह कप्तानी से हटाने की फैंस ने आलोचना की। बीसीसीआई ने भी क्रिकेट फैंस पर निशाना साधा। बता दें कि विराट कोहली ने साल 2017 में वनडे की कप्तानी संभाली थी तब से अब तक उन्होंने 95 वनडे मैच खेले ।
Ashes Series Aus vs Eng ट्रेविस हेड ने शतक जड़ रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि

इनमें से 65 मैचों में भारतीय टीम को जीत मिली, जबकि 27 मुकाबलों में भारत को हार का सामना करना पड़ा। घरेलू सरजमी पर विराट की कप्तानी में भारत ने 35 वनडे मैच खेले हैं जिनमें 24 में जीत मिली। विदेशी धरती पर विराट की कप्तानी में बारत ने कुल 42 वनडे मैच खेले और 29 मैचों जीत मिली, जबकि 11 मुकाबलों में हार का सामना करना पड़ा।

A leader who led the side with grit, passion & determination. 🇮🇳🔝
Thank you Captain @imVkohli!👏👏#TeamIndia pic.twitter.com/gz7r6KCuWF
— BCCI (@BCCI) December 9, 2021

