Samachar Nama
×

Virat Kohli से क्यों छीनी गई ODI की कप्तानी, BCCI के बॉस Sourav Ganguly ने किया खुलासा 

sourav virat kohli

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। बीसीसीआई ने विराट कोहली से कप्तानी छीनकर  रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी सौंप दी ।  बीसीसीआई ने बीते दिन  एक ट्वीट करके बताया कि  अखिल भारतीय वरिष्ठ  चयन  समिति  ने रोहित शर्मा को वनडे  और टी20 अंतर्राष्ट्रीय  टीमों के कप्तान के रूप  में नामित करने का निर्णय  लिया है।

Ashes Series Aus vs Eng ट्रेविस हेड ने शतक जड़ रचा इतिहास, हासिल की बड़ी उपलब्धि


Sourav Ganguly

बीसीसीआई   के अध्यक्ष सौरव  गांगुली अब खुलासा करके बताया  कि  आखिर क्यों  विराट कोहली से वनडे की   कप्तानी  छीनी  गई ।सौरव गांगुली ने न्यूज़ एंजेसी से बात करते हुए   कहा कि   विराट कोहली को कप्तानी से हटाने का फैसला  बीसीसीआई  और चयनकर्ता की रजामंदी से हुआ है। बीसीसीआई ने पहले विराट से   याचना की थी कि वो  टी 20 की कप्तानी नहीं छोड़े , लेकिन वो  इसके लिए तैयार नहीं हुए। ऐसे में चयनकर्ताओं को भी लगा कि  यह सही नहीं होगा कि वनडे और टी 20 टीम का अलग - अलग कप्तान हो।

Ashes में मचा बड़ा बवाल, दिग्गज खिलाड़ी अंपायर पर भड़के, जानिए पूरा मामला 
 


GANGULY BENGAL  पीएम की रैली में शामिल होने का निर्णय सौरव का : भाजपा

इसलिए यह फैसला लिया गया कि विराट टेस्ट टीम के कप्तान बने रहेंगे रोहित शर्मा टी 20  और वनडे के दोनों  प्रारूप के कप्तान होंगे। बीसीसीआई ने रोहित शर्मा को वनडे  कप्तानी देने  के साथ ही   टेस्ट टीम की कमान भी सौंप दी है।बता दें कि  टीम इंडिया को इसी महीने  दक्षिण अफ्रीका दौरे पर  जाना है।

Rohit sharma को ODI का कप्तान बनाए जाने पर पूर्व हेड कोच Ravi Shastri ने दिया बयान, कही ये बात

Virat Kohli ODI Captaincy, वनडे कप्तान के रूप में कोहली की किस्मत का फैसला इस हफ्ते, क्या सिलेक्टर्स उन्हें वनडे के कप्तान के रूप में चुनेंगे?

इस दौरे पर  भारतीय टीम तीन टेस्ट और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी। टेस्ट सीरीज के लिए टीम का ऐलान कर दिया गया है। वहीं   वनडे टीम का ऐलान फिलहाल नहीं किया गया है। बीसीसीआई ने यह जाहिर कर  दिया है कि  आने वाले विश्व कप में भारतीय टीम  रोहित  शर्मा की कप्तानी में ही शिरकत करेगी।

Virat Kohli

Share this story