Samachar Nama
×

Rohit sharma को ODI का कप्तान बनाए जाने पर पूर्व हेड कोच Ravi Shastri ने दिया बयान, कही ये बात

Rohit sharma ravj shastri

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  रोहित शर्मा को  टी 20 के बाद अब भारत का  वनडे कप्तान भी बना दिया गया है। बीसीसीआई ने यह फैसला लिया है कि विराट कोहली  टेस्ट में भारत की कप्तानी करेंगे। वहीं रोहित शर्मा  सीमित प्रारूप के तहत भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।

Rohit Sharma के कप्तान बनते ही पाकिस्तान के इस दिग्गज के बयान से मच गई सनसनी 
 


Rohit sharma ravj shastri

रोहित शर्मा को वनडे का कप्तान बनाए जाने पर टीम इंडिया के   पूर्व हेड कोच  रवि शास्त्री ने बड़ा बयान दिया है। रवि शास्त्री का मानना है कि  रोहित  ऐसे कप्तान हैं जो टीम में मौजूद रिसोर्स का अच्छे से  फायदा उठाते हैं। रवि शास्त्री ने कहा , वह किसी  को बहुत प्रभावित करने के बारे में नहीं सोचते हैं  जो टीम के लिए   बेस्ट होता है ।

General Bipin Rawat ने ही MS Dhoni  को पढ़ाया था सेना का पाठ, कही थी ये बात

Rohit sharma ravj shastri

वह टीम में मौजूद हर खिलाड़ी का पूरा फायदा उठाना चाहते हैं। साथ ही रवि शास्त्री ने कहा कि  विराट कोहली और रोहित शर्मा को हर  प्रारूप में दुनिया के बेस्ट बल्लेबाजों   में शामिल होता देख खुशी होती है  उन्हें इस पर गर्व है। शास्त्री 2014 में टीम इंडिया से जुड़े थे ।

CDS Bipin Rawat की बदौलत ही  MS Dhoni का पूरा हो पाया था ये सपना


Rohit sharma ravj shastri

हेड कोच से पहले टीम के डायरेक्टर के तौर पर रहे।बतौर हेड कोच  रवि शास्त्री और कप्तान विराट कोहली की जोड़ी इंडिया के लिए सफल भी रही। अब रवि शास्री की जगह भारतीय टीम में हेड कोच राहुल द्रविड़   बन चुके हैं। रोहित शर्मा और द्रविड़  की जोड़ी भारतीय टीम को आगे ले जाने का काम कर   सकती है।बीसीसीआई ने जिस तरह से रोहित शर्मा को कमान सौंपी है उसके बाद माना जा रहा है कि उनकी कप्तानी में भारत  साल 2022 टी 20 विश्व कप और 2023 वनडे विश्व कप खेलेगा।

virat rohit

Share this story