क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत के पूर्व ऑलराउंडर इरफान पठान दूसरी बार पिता बन गए हैं। इरफान पठान ने खुद अस्पताल से तस्वीर शेयर करके फैंस को यह जानकारी है। बता दें कि इरफान पठान ने मॉडल रही सफा बेग से साल 2016 में शादी की थी। उनके पहले से एक बेटा है जिसका नाम इमरान खान है।
LOOK BACK 2021 भारत और पाकिस्तान में से कौन रहा किससे आगे , जानिए विराट -बाबर का हाल

इरफान पठान और सफा बेग की शादी मक्का में हुई थी दोनों की शादी में कुछ करीबी दोस्त और परिवार को लोग शामिल हुए थे। बता दें कि इरफान पठान की पत्नी सफा बेग का परिवार मूल रूप से हैदराबाद का रहने वाला है ,लेकिन उनके पिता मिर्जा फारुख बेग बिजनेस के सिलसिले में साऊदी अरब चले गए थे। सफा की शुरुआती पढ़ाई जेद्दाह के अंतर्राष्ट्रीय स्कूल में हुई है।
LOOKBACK 2021 इस साल विश्व के इन बड़े खिलाड़ियों ने छेड़ी मानसिक स्वास्थ्य की चर्चा

सफा का जन्म 28 फरवरी 1994 को हुआ था,वो इरफान से उम्र में 10 साल छोटी हैं।इरफान पठान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर करके अपने दूसरी बार पिता बने की जानकारी दी है। बता दें कि इरफान पठान 2007 में टी 20 विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम का हिस्सा थे।उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ फाइनल में शानदार गेंदबाजी की थी।
IND vs SA टीम इंडिया के फैंस के लिए बुरी खबर , इस खिलाड़ी में दिखें कोरोना के लक्षण

इरफान पठान ने 16 रन देकर 3 विकेट लिए थे।इस शानदार प्रदर्शन के लिए इरफान पठान को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया था। इरफान पठान ने टी 20 विश्व कप में 10 विकेट लिए थे।। भारत के लिए इरफान पठान ने 29 टेस्ट,120 वनडे और 24 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले , उनके नाम तीनों प्रारूप में कुल 301 विकेट दर्ज हैं।इरफान पठान का अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन रहा।


