Samachar Nama
×

IPL 2022 Mega Auction सबसे पहले इस दिग्गज खिलाड़ी को खरीदेगी CSK,  हुआ बड़ा खुलासा 

श्रीनिवासन ने सीएसके और कप्तान के रिश्ते पर खुलकर की बात, कहा एमएस धोनी के बिना CSK नहीं, सीएसके के बिना धोनी नहीं 

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन से पहले चेन्नई सुपरकिंग्स   ने चार खिलाड़ियों को रिटेन किया । चेन्नई ने  रविंद्र जडेजा, महेंद्र सिंह धोनी,रितुराज गायकवाड़ और मोईन अली को  रिटेन किया । बीसीसीआई ने टीमों को अधिकतम चार खिलाड़ियों रिटेन करने की अनुमति दी थी।

 Virat Kohli की खराब फॉर्म ने Team India की बढ़ाई  टेंशन,  इतने साल से नहीं आया शतक 
 


faf du plessis

ऐसे में चेन्नई सुपरकिंग्स  को कई ऐसे खिलाड़ी छोड़ने पड़े जो टीम के लिए महत्वपूर्ण थे। हालांकि चेन्नई सुपरकिंग्स अपने रिलीज  किए गए खिलाड़ियों में से कुछ पर मेगा ऑक्शन में बोली लगाएगी। चेन्नई सुपरकिंग्स के सीईओ  ने खुद  खुलासा किया है कि उनकी फ्रेंचाइजी मेगा ऑक्शन में सबसे पहले फाफ डुप्लेसिस को खरीदना चाहेगी।

NZ के खिलाफ सीरीज जीतने के बाद  Ashwin ने बताया अपना अगला मिशन, कही ये बात

faf du plessis

चेन्नई सुपरकिंग्स  के लिए फाफ डु्प्लेसिस मैच विनर  खिलाड़ी रहे हैं। फ्रेंचाइजी को मजबूरन  उन्हें रिलीज करना पड़ा। पर अब चेन्नई सुपरकिंग्स   फाफ डुप्लेसिस को अपने साथ जोड़ने के लिए  नीलामी  में जोर लगा देगी। चेन्नई सुपरकिंग्स ने हाल ही में एक वीडियो पोस्ट किया था  जिसमें उनके सीईओ काशी विश्वनाथ ने कहा था कि हम चाहते हैं कि    फाफ डुप्लेसिस   वापस टीम में आएं, वो हमारे  लिए हमेशा से एक बेहतरीन खिलाड़ी रहे हैं  और दो सीजन हमको फाइनल  तक भी लेकर गए हैं।

क्या IPL टीम का कोच बनना पसंद करेंगे,  टीम इंडिया के पूर्व कोच Ravi Shastri ने दिया ये जवाब

faf du plessis

इसलिए अब हमारा फर्ज बनता है कि उनको टीम  में लाने की कोशिश की जाए । हम  ऑक्शन में इस चीज की पूरी कोशिश करेंगे।चेन्नई सुपरकिंग्स को आईपीएल 2021 का खिताब  दिलाने में फाफ डुप्लेसिस का अहम योगदान रहा था। डुप्लेसिस बेहतरीन  बल्लेबाज हैं और चेन्नई के लिए कई मौकों पर मैच विनर प्रदर्शन कर चुके हैं। यही वजह है कि फ्रेंचाईजी टीम  उन्हें हर  हाल में अपने साथ जोड़ना चाहेगी।

faf du plessis

faf du plessiss dhoni-1-

Share this story