IPL 2021, SRH का सामना PBKS से, जानिए किन बदलाव के साथ उतरेंगी दोनों टीमें, प्लेइंग XI देखें
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 में शनिवार को डबल हेडर है और इसलिए दो बड़े मैच खेले जाएंगे। डबल हेडर के दूसरे मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब किंग्स केबीच भिड़ंत होगी। भारतीय समय के हिसाब से यह मुकाबला शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा। मौजूदा सीजन में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से तो बाहर हो चुकी है लेकिन पंजाब किंग्स के लिए संभावनाएं अभी बाकी हैं। पंजाब किंग्स के लिए हैदराबाद के खिलाफ जीत के साथ आगे बढ़ने के सिवाए कोई दूसरा चारा नहीं है।
IPL 2021, DC VS RR दिल्ली-राजस्थान के बीच खेला जाएगा मैच, आंकड़ों में जानिए कौन है किस पर भारी

पंजाब किंग्स की बात जाए तो टीम को स्थिरता और निरंतरता लानी होगी।केएल राहुल और मयंक अग्रवाल की सलामी जोड़ी को कमाल करना होगा।वहीं पिछले मैच से बाहर रहने वाला यूनिवर्स बॉस क्रिस गेल की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी जरूर हो जाती है। क्रिस गेल पिच पर उतरते हैं और उनका बल्ला चलता है तो वह हैदराबाद के होश उड़ा सकते हैं।शारजाह का मैदान छोटा है और गेल के बल्ले से यहां छक्के और चौके देखने को मिल सकते हैं।
IPL 2021 हार के बाद Virat Kohli ने Dhoni के पास जाकर की ऐसी हरकत, वायरल हुआ Video

पंजाब किंग्स की गेंदबाजी आक्रामण की कमान एक बार फिर मोहम्मद शमी के कंधों पर होगी। वहींअर्शदीप सिंह से भी शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है जिन्होंने पिछले मैच 5 विकेट लिए थे। दूसरी ओर हैदराबाद की बात की जाए तो वह टूर्नामेंट का सुखद अंत करना चाहेगी।
IPL 2021 CSK के खिलाफ करारी हार के बाद Virat Kohli की RCB के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड

और पंजाब के खिलाफ हैदराबाद के खिलाड़ी खुलकर खेल सकते हैं। हैदराबाद के पास अब खोने के लिए कुछ भी नहीं और इसलिए खिलाडी़ जोखिम उठा सकते हैं। हैदराबाद के लिए सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर का लय में होना जरूरी हो जाता है।टीम को जॉनी बेयरस्टो की कमी खल रही है जो दूसरे चरण का हिस्सा नहीं हैं। गेंदबाजी में फैंस की नजरें भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान पर टिंकी हुई हैं।

संभावित PLAYING-11
सनराइजर्स हैदरबाद- केन विलियमसन (कप्तान), डेविड वॉर्नर, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), मनीष पांडे, अब्दुल समद, भुवनेश्वर कुमार, केदार जाधव, संदीप शर्मा, जेसन होल्डर, राशिद खान और खलील अहमद।
पंजाब किंग्स - केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, ईशान पोरेल / क्रिस गेल, हरप्रीत बराड़, मोहम्मद शमी, आदिल राशिद, अर्शदीप सिंह, एडेन मार्कराम, दीपक हुडा और फैबियन ऐलेन।

