Samachar Nama
×

IPL 2021 CSK के खिलाफ करारी हार के बाद  Virat Kohli की RCB के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड 

RCB

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के  35वें मैच के तहत   बीते दिन  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर  और चेन्नई सुपरकिंग्स के  बीच भिड़ंत हुई। शारजाह में खेले गए इस मैच के तहत  आरसीबी को  छह विकेट  करारी  हार का समना करना पड़ा। बैंगलोर ने मुकाबले में पहले खेलते हुए  विराट  और पडिक्कल के अर्धशतक के दम पर  6 विकेट पर 156 रन बनाए, वहीं इसके जवाब में चेन्नई  ने आसानी से जीत का लक्ष्य हासिल किया।

IPL 2021, DC vs RR दिल्ली की भिड़ंत होगी राजस्थान से , ऐसा होगा दोनों टीमों की Playing XI
 


इस हार के साथ ही आरसीबी के नाम  शर्मनाक रिकॉर्ड  दर्ज हो गया है । दरअसल बैंगलोर में  आरसीबी की यह लगातार 7 वीं हार है । यूएई में खेला जा रहा है आईपीएल 2021  का दूसरा चरण विराट कोहली की टीम आरसीबी के लिए अब तक अच्छा नहीं रहा है, इससे पहले उसे केकेआर के खिलाफ भी करारी हार मिली थी।

IPL 2021 RCB के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद Points Table में टॉप पहुंची CSK, देखें ताजा अपडेट

RCB VS CSK

वैसे तो भारत में  हुए सीजन के पहले चरण में  आरसीबी का शानदार प्रदर्शन रहा था लेकिन वह यूएई में लय में नहीं दिख रही  है। गौरतलब हो कि  पिछले सीजन  का  आयोजन  भी यूएई में हुआ था तब से   आरसीबी का   विदेशी धरती पर हारने का सिलसिला जारी है ।

IPL 2021  विराट सेना पर  भारी पड़े धोनी के धुरंधर, CSK ने RCB को 6 विकेट से हराया 

CSK VS RCB

पिछले  सीजन में आरसीबी को सीएसके से 6 विकेट, मुंबई से 5 विकेट, सनराइजर्स हैदराबाद से 5 विकेट, दिल्ली कैपिटल्स से 6 विकेट और सनराइजर्स हैदराबाद से 6 विकेट से हार मिली थी। विराट कोहली की टीम अब मुश्किल में फसंती दिख रही है क्योंकि अगर प्लेऑफ में क्वालिफाई करना है तो   फिर जीत की लय में लौटना होगा।वैसे भी आरसीबी अब तक एक  बार भी खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है।

IPL 2021 RCB vs CSK

Share this story