Samachar Nama
×

IPL 2021  विराट सेना पर  भारी पड़े धोनी के धुरंधर, CSK ने RCB को 6 विकेट से हराया 

RCB vs CSK-11-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के   35 वें मैच  के  तहत चेन्नई सुपरकिंग्स और  रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच  रोमांचक  भिड़ंत हुई। शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच  के तहत विराट सेना पर धोनी के   धुरंधर भारी पड़े ।मुकाबले में     चेन्नई सुपरकिंग्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को   6 विकेट से करारी मात देने का काम किया।

IPL 2021 के दूसरे फेज में Virat Kohli के बल्ले से निकला पहला अर्धशतक, इस अंदाज में मनाया  जश्न- VIDEO
 


 मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स ने टॉस जीतकर पहले  गेंदबाजी का फैसला लिया ।आरसीबी ने पहले खेलते हुए देवदत्त पडिक्कल और    कप्तान विराट कोहली के दम पर 20 ओवर  में 6 विकेट पर  156 रन बनाने का काम किया । देवदत्त पडिक्कल ने       50 गेंदों में     5 चौके और तीन छक्के  की  मदद से  70 रनों की पारी खेली।

IPL 2021,RCB VS CSK पडिक्कल और विराट ने  जड़े अर्धशतक, बैंगलोर ने चेन्नई को  दिया 157 रनों का लक्ष्य

वहीं    विराट कोहली ने   41  गेंदों  में  6 चौके और   एक छक्के मदद से 53 रनों की पारी खेली ।वहीं एबी डीविलियर्स ने  12 तो वहीं ग्लेन मैक्सवेल ने    11 रनों की पारी खेली। दूसरी ओर  सीएसके लिए  सबसे ज्यादा तीन विकेट  ड्वेन ब्रावो ने लिए ।वहीं   शार्दुल ठाकुर ने दो  और  दीपक चाहर ने एक विकेट लिया।

IPL 2021 आज इन खिलाड़ियों के साथ उतरीं  RCB और CSK, प्लेइंग XI का हुआ ऐलान

वहीं इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई ने 18.1 ओवर में  4 विकेट पर  157 रन बनाने का काम किया। सीएसके के लिए  रितुराज गायकवाड़ ने  26 गेंदों में 4 चौके और  एक छक्के की मदद से  38 रनों की पारी खेली, वहीं  फाफ डु्प्लेसिस ने  26 गेंदों में दो चौके और दो छक्के की मदद से  31 रनों की पारी खेली।इसके अलावा अंबाती रायडू ने  22 गेंदों में तीन चौके और एक छक्के की  मदद से  32 रनों की पाीर खेली।इसके अलावा मोईन ने अली ने 12 रनों की पारी का योगदान दिया।सात ही सुरेश  रैना ने  17 और महेंद्र सिंह धोनी 11 रन बनाकर नाबाद रहे और सीएसके को जीत दिलाई। आरसीबी के लिए हर्षल पटेल को दो विकेट मिले। वहीं युजवेंद्र चहल और   ग्लेन मैक्सवेल को एक-एक विकेट मिला।

Share this story