Samachar Nama
×

IPL 2021  हार के बाद Virat Kohli ने Dhoni के पास जाकर की ऐसी हरकत,  वायरल हुआ Video
 

virat dhoni

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  आईपीएल 2021 में बीते दिन   रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और  चेन्नई सुपरकिंग्स के  बीच खेले गए मैच  में रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली । मुकाबले में  बैंगलोर की टीम को  हार का सामना करना पड़ा । वैसे तो  आरसीबी के लिए मैच में बल्लेबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया,लेकिन  गेंदबाज उतना ज्यादा कमाल नहीं कर सके ।

IPL 2021 CSK के खिलाफ करारी हार के बाद  Virat Kohli की RCB के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड 
 


Virat Kohli dhoni ipl--1.png

 मैच में टॉस हारकर पहले  खेलते हुए आरसीबी की  टीम ने 20 ओवर में  6 विकेट पर   156 रन बनाए। आरसीबी के लिए    देवदत्त पडिक्कल ने   70 और विराट कोहली ने  53 रनों की पारी खेली। वहीं   इसके जवाब में चेन्नई ने  4 विकेट खोकर आसानी से जीत का लक्ष्य अपने नाम किया।
Virat Kohli dhoni ipl--1.png

 मुकाबले के बाद का एक वीडियो  वायरल हो रहा है जिसमें  विराट कोहली ने महेंद्र सिंह धोनी के साथ मस्ती की है।  दरअसल आरसीबी   की हार के बाद विराट कोहली एमएस धोनी के पास  गए । इसके बाद  उन्होंने धोनी को पीछे से पकड़ लिया ।सोशल मीडिया पर ये वीडियो तेजी के साथ वायदरल हो रहा है।

IPL 2021, DC vs RR दिल्ली की भिड़ंत होगी राजस्थान से , ऐसा होगा दोनों टीमों की Playing XI

Virat Kohli dhoni ipl--1.png

वीडियो में देखा जा सकता है   कि   धोनी जब सीएसके की जीत के बाद  खिलाड़ियों के साथ बाउंड्री  लाइन  के पास खड़े होकर बातचीत कर रहे हैं । तभी विराट कोहली धोनी के पास आते हैं और उन्हें पीछे से पकड़ लेते हैं। सोशल मीडिया पर फैंस को इन दोनों  खिलाड़ियों के बीचकी बॉन्डिंग काफी  पसंद आ रही है। बता दें कि विराट कोहली और महेंद्र सिंह धोनी के  बीच काफी अच्छे रिश्ते हैं.। इससाल होने वाले   टी 20विश्व कप के लिए   बीसीसीआई ने  महेंद्र सिंह धोनी को टीम इंडिया का मेंटोर बनाया है।

IPL 2021 RCB के खिलाफ धमाकेदार जीत के बाद Points Table में टॉप पहुंची CSK, देखें ताजा अपडेट
 

Virat Kohli dhoni ipl--1.png


 

Share this story