Samachar Nama
×

IPL 2021, DC VS RR दिल्ली-राजस्थान के बीच खेला जाएगा मैच,  आंकड़ों में जानिए कौन है किस पर भारी
 

image01-1

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के  36 वें मैच के तहत दिल्ली कैपिटल्स का सामना  राजस्थान रॉयल्स की टीम से होने वाला है। मुकाबला अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में दोपहर  3.30 बजे से  खेला जाएगा। मुकाबलें से हम यहां दोनों टीमों के आंकड़ों पर  गौर कर रहे हैं।  IPL 2021  हार के बाद Virat Kohli ने Dhoni के पास जाकर की ऐसी हरकत,  वायरल हुआ Video
 

IPL 2021  हार के बाद Virat Kohli ने Dhoni के पास जाकर की ऐसी हरकत,  वायरल हुआ Video

DC VS RR

बता दें कि आईपीएल 2021 के पहले फेज के तहत जब दिल्ली   और राजस्थान की भिड़ंत थी तो रोमांचक मैच देखने को मिला था। उस मैच में  राजस्थान ने हारी हुई बाजी  जीतने का काम किया ।दिल्ली ने पहले  खेलते हुए  उस मैच में 147 रन बनाए थे।राजस्थान रॉयल्स ने अपने 5 विकेट गिरने के बाद भी दो गेंद शेष रहते हुए लक्ष्य   हासिल कर लिया था और जीत अपने नाम की थी।

IPL 2021 CSK के खिलाफ करारी हार के बाद  Virat Kohli की RCB के नाम हुआ शर्मनाक रिकॉर्ड 

Rajasthan Royals-11

दोनों टीमों के हेड टू हेड आकंड़ों की बात की जाए तो दिल्ली और राजस्थान के बीच  अब तक 23 बार  भिड़ंत हुई है । इस दौरान राजस्थान ने  12  मैचों में जीत  हासिल की है, तो वहीं दिल्ली ने  11 मैच जीते हैं ।   पिछले सीजन में  यानि आईपीएल 2020 में राजस्थान रॉयल्स की टीम दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ  जीत दर्ज नहीं कर सकी थी।

IPL 2021, DC vs RR दिल्ली की भिड़ंत होगी राजस्थान से , ऐसा होगा दोनों टीमों की Playing XI

Rajasthan Royals-11

आईपीएल 2020 का आयोजन भी  यूएई में हुआ था। वैसे आज के मैच के तहत  दिल्ली और राजस्थान  में कौन किस पर भारी पड़ता है, यह देखने वाली बात रहती है। पर माना जा रहा है कि   किसी  भी टीम को कम नहीं आंका जा सकता है। मौजूदा सीजन के तहत दिल्ली शानदार  फॉर्म में हैं और  इसलिए उसका पलड़ा थोड़ा  भारी नजर आ रहा है।ऐसे में राजस्थान के लिए भी मुकाबला चुनौतीपूर्ण रहने वाला है।

f

Share this story