Samachar Nama
×

IPL 2021, KKR vs RCB के बीच के मैच को जानिए कब-कहां और कैसे मोबाइल पर  देखें LIVE

kkr vs rcb live

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।   आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के तहत दूसरे मैच  में   कोलकाता नाइट राइडर्स की  भिड़ंत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर से होगी। दोनों टीमों के बीच    जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिल सकती है।   रॉयल चैलेंजर्स  बैंगलोर का पहले चरण के तहत शानदार प्रदर्शन रहा था। आरसीबी ने     7 मैचों  में से      5 के  तहत जीत दर्ज की  थी, वहीं    दो बार की चैंपियन कोलकाता की टीम  दो ही मैच जीत सकी थी।

IPL 2021 KKR का सामना होगा  RCB, ऐसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग XI

KKR vs RCB UUU.jpg

केकेआर की टीम पर अब जीत का दबाव है, अगर उसे यहां से    अंतिम चार के लिए क्वालिफाई अगर करना है। कोलकाता नाइट राइडर्स और     रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के मुकाबले की बात की  जाए तो  यह   14 वें सीजन  का   31 वां मैच होगा। कोलकाता और  बैंगलोर के बीच   मुकाबला भारतीय समय के हिसाब से   शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा, वहीं मैच में टॉस करीब  7बजे हो जाएगा।

IPL 2021 CSK VS MI बीच मैदान  में Suresh Raina के संग हो गई  बड़ी अनहोनी, हर कोई  हुआ हैरान, देखें VIDEO

kkr-vs-rcb-1-1

दोनों टीमों के बीच मुकाबला  अबु धाबी के शेख जायेद क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। आईपीएल 2021  के मैचों का लाइव प्रसारण  स्टार स्पोर्ट्स  नेटवर्क के चैनलों पर देख सकते हैं। इसके अलावा हॉटस्टार पर   मोबाइल के जरिए भी मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग  की जा सकती है।

IPL 2021, CSK VS MI कप्तान धोनी ने इन दो  खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट, कही बड़ी बात

kkr-vs-rcb-1-1

 रिलायंस जियो अपने  ग्राहकों  को  आईपीएल  मैच देखने की सुविधा   उपलब्ध कराएगा, उसके पोस्ट पेड और प्री पेड ग्राहकों  को यह सुविधा मिलेगी।जियो के सभी  पोस्ट पेड योजना में जियो ग्राहकों को  आईपीएल के  मैच मुफ्त देखने को मिलेंगे। दर्शक जियो टीवी पर भी मैच देख सकते हैं। आरसीबी की टीम पहले चरण के तहत लय में रही थी और अब वह   अपनी शानदार फॉर्म  को दूसरे चरण के तहत भी जारी रखना चाहेगी।

KKR01--1

Share this story