Samachar Nama
×

IPL 2021, CSK VS MI कप्तान धोनी ने इन दो  खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट, कही बड़ी बात

DHONI---1-1-11--

स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।। आईपीएल 2021 के दूसरे  चरण का आगाज  चेन्नई सुपरकिंग्स ने  धमाकेदार अंदाज में किया। पहले ही  मैच के तहत धोनी की  टीम ने मुंबई इंडियंस को  20 रनों से करारी मात देने का काम किया।  मुकाबले  में  टॉस जीतकर  पहले बल्लेबाजी करने वाली सीएसके की शुरुआत खराब रही थी , लेकिन   रितुराज गायकवाड़   के नाबाद अर्धशतक  और ड्वेन ब्रावो की पारी के दम पर   सीएसके चुनौतीपूर्ण लक्ष्य खड़ा कर पाई।

Video CSK के इस बल्लेबाज ने मचाया गदर, आते ही अंधाधुंध छक्के बरसाने लगा
 

MS DHONI--

सीएसके  ने  रितुराज की नाबाद 88, जडेजा की 26 और ब्रावो की   23 रनों की पारी  के दम पर मुंबई इंडियंस के सामने  157 रनों का लक्ष्य रखा । पर इसके जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी  मुंबई इंडियंस की टीम जीत हासिल नहीं कर सकी। जीत के साथ ही चेन्नई की टीम    प्वाइंट्स टेबल में   टॉप पर पहुंच गई है।

IPL 2021: मुंबई को हराकर टॉप पर पहुंची चेन्नई, जानिए Points Table का हाल 
DHONI---1-1-11--

मुकाबले के बाद कप्तान एमएस धोनी ने कहा, 30 रन पर चार विकेट गंवाने   के बाद हम सम्मानजनक स्कोर खड़ा करना चाहते  थे। मुझे लगता है कि रितुराज  और ब्रावो ने हमें   उम्मीद से बेहतर स्कोर तक पहुंचाया। हमने  140 रन के बारे में सोचा था लेकिन  160 के करीब पहुंचना शानदार था ।विकेट पर असमान गति से गेंद आ रही थी, शुरुआत में गेंद थोड़ी धीमी आ रही थी।

IPL 2021, CSK VS MI के हाईवोल्टेज मैच को  लेकर फैंस ने दिया जबरदस्त रिएक्शन
IPL 2021 Phase 2 DHONI CSK

साथ ही      उन्होंने कहा कि ,   निचले   क्रम में बल्लेबाजी करना मुश्किल था , आप गेंद पर कड़ा प्रहार करने  की कोशिश करते हो, रायडू चोटिल हो गया ।इसलिए वहां से वापसी करना मुश्किल था , लेकिन हमने समझदारी  से बल्लेबाजी  की और शानदार अंत किया । एक बल्लेबाज  का अंत  तक खेलना समझदारी भरा था।
IPL 2020: CSK Captain MS Dhoni will start the training from 2nd March

Share this story