Samachar Nama
×

Video CSK के इस बल्लेबाज ने मचाया गदर, आते ही अंधाधुंध छक्के बरसाने लगा

csk--1

स्पोर्ट्स न्यूज़  डेस्क।। मुंबई इंडियंस के खिलाफ  मैच में बीते दिन  चेन्नई सुपरकिंग्स के बल्लेबाज ड्रवेन ब्रावो ने   धुंआधार बल्लेबाजी का नजारा पेश किया है। ब्रावो ने  मुंबई इंडिंयस के  गेंदबाजों की जमकर कुटाई की । ब्रावो ने   8  गेंदों में      3 छक्कों की मदद से  23 रनों की पारी खेली ।

IPL 2021: मुंबई को हराकर टॉप पर पहुंची चेन्नई, जानिए Points Table का हाल 

dwayne-bravo--11.jpg

ब्रावो   की इस पारी  के दम पर चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम मुकाबले में वापसी कर पाई। एक वक्त में चेन्नई की टीम  24 रनों पर  4 विकेट  ही गंवा चुकी थी। चन्नई सुपरकिंग्स की टीम  मुकाबले में मुश्किल में फंस गई   थी। इसके बाद  रितुराज गायकवाड़  और रविंद्र जडेजा ने चेन्नई की पारी  को संभाला।

IPL 2021, CSK VS MI के हाईवोल्टेज मैच को  लेकर फैंस ने दिया जबरदस्त रिएक्शन
 


dwayne-bravo--11.jpg

 रविंद्र जडेजा ने  33 गेंद पर   26 रनों की पारी खेली । वहीं   रितुराज गायकवाड़ ने नाबाद 88 रनों की पारी खेली।  ब्रावो ने   8 गेंद पर  23 रन   की पारी खेलकर टीम के स्कोर को 150 रन पर पहुंचाया। ब्रावो  और गाकवाड़ ने पारी के  19 वें ओवर ट्रेंट बोल्ट  के ओवर  में 24 रन बनाए , इस  ओवर में    2 छक्के ब्रावो ने और   एक छक्का गायकवाड़ ने लगाया ।

IPL 2021 CSK vs MI संकट में मुंबई इंडियंस, Rohit Sharma  टीम से बाहर

dwayne-bravo--11.jpg

इसके बाद  20 वें ओवर में ब्रावो आउट हो गए थे लेकिन     वह अपना काम कर चुके थे। मुकाबले की  बात की जाए तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने     20 ओवर में  6 विकेट पर 156 रन बनाए।वहीं इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम    20 ओवर में 8 विकेट  पर  136 रन ही  बना सकी।
dwayne-bravo--11.jpg

मुकाबले की  बात की जाए तो चेन्नई सुपरकिंग्स ने     20 ओवर में  6 विकेट पर 156 रन बनाए।वहीं इसके जवाब में मुंबई इंडियंस की टीम    20 ओवर में 8 विकेट  पर  136 रन ही  बना सकी। मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग्स की टीम  20 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाब रही।

CSK


 

Share this story