Samachar Nama
×

IPL 2021 CSK VS MI बीच मैदान  में Suresh Raina के संग हो गई  बड़ी अनहोनी, हर कोई  हुआ हैरान, देखें VIDEO
 

IMAGE--11

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क।।।  मुंबई इंडियंस के खिलाफ बीते दिन खेले गए  मैच में चेन्नई सुपरकिंग्स के स्टार बल्लेबाज सुरेश रैना के साथ  एक बड़ी अनहोनी हुई  , जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। सुरेश  रैना    मुंबई  के खिलाफ  मैच में  बल्ले से  शानदार प्रदर्शन नहीं कर सके, वह ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर   4 रन बनाकर आउट हो गए।

IPL 2021, CSK VS MI कप्तान धोनी ने इन दो  खिलाड़ियों को दिया जीत का क्रेडिट, कही बड़ी बात

Suresh Raina -611111111.jpg

चेन्नई सुपरकिंग्स  ने पारी के तीसरे ओवर में सुरेश रैना ने ट्रेंट बोल्ट की गेंद पर शॉट लगाने  की कोशिश की , लेकिन    गेंद लगते ही बल्ला टूट गया और   बॉल को  फील्डर राहुल चाहर ने कैच कर लिया। इस तरह सुरेश रैना को पवेलियन लौटना पड़ा।अब  सुरेश रैना का  सोशल मीडिया  पर   वीडियो तेजी के साथ वायरल हो रहा है।

Video CSK के इस बल्लेबाज ने मचाया गदर, आते ही अंधाधुंध छक्के बरसाने लगा
 


Suresh Raina -611111111.jpg

इस मैच  में सुरेश रैना  से उम्मीदें थी कि वह ताबड़तोड़ रन बनाकर चेन्नई को बड़े स्कोर तक पहुंचाएंगे,  लेकिन ऐसा नहीं हुआ। चेन्नई सुपरकिंग्स के एक विकेट में  जल्द लगातार विकेट गिर रहे थे और रैना भी इसके लपटे में आ गए । रितुराज गायकवाड़ ने जरूर चेन्नई के लिए  नाबाद  अर्धशतकीय पारी खेली जिसके दम पर  टीम  150 रनों के स्कोर को पार  कर पाई।

IPL 2021: मुंबई को हराकर टॉप पर पहुंची चेन्नई, जानिए Points Table का हाल 

Suresh Raina -611111111.jpg

 चेन्नई के लिए   रितुराज के अलावा  रविंद्र जडेजा ने 26 और  ब्रावो ने   23 रनों की अहम पारी खेली। मुकाबले  में गायकवाड़  और  ब्रावो ने तूफानी बल्लेबाजी करके    मुंबई के गेंदबाजों को चौंका दिया था। आईपीएल 2021 के दूसरे चरण के तहत चेन्नई सुपरकिंग्स  की यूएई में  धमाकेदार  शुरुआत रही है।चेन्नई की टीम ने  जीत के साथ दो अंक अर्जित करते हुए प्वाइंट्स टेबल पर टॉप पर पहुंचने का  काम किया।

Suresh Raina-1-1-1

VIDEO देखें

Share this story