Samachar Nama
×

IND vs NZ टीम इंडिया के लिए अब इस घातक बल्लेबाज ने  किया डेब्यू,  बल्ले से ढाहएगा जमकर  कहर

Shreyas Iyer TEST11

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड पहले  टेस्ट मैच के  तहत कानपुर  में आमने -सामने हैं।मुकाबले में अजिंक्य  रहाणे ने टॉस  जीतकर पहले  बल्लेबाजी का फैसला लिया है।  नियमित कप्तान विराट कोहली की गैरमौजूदगी में अजिंक्य रहाणे टीम की कमान संभाल रहे हैं।

IND Vs NZ 1st Test कानपुर टेस्ट में कप्तान रहाणे ने उतारी ये Playing XI, एक खिलाड़ी का  डेब्यू
 


कार्यवाहक कप्तान अजिंक्य रहाणे  ने  कानपुर टेस्ट मैच के तहत  एक घातक बल्लेबाज को डेब्यू का मौका दिया है। न्यूजीलैंड के  खिलाफ पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर को डेब्यू का मौका मिला है । विराट की जगह श्रेयस अय्यर पहले टेस्ट में बल्लेबाजी करेंगे।  टीम में पहली बार   श्रेयस अय्यर को मौका दिया गया है लेकिन एक  खिलाड़ी ऐसा भी है जिसे प्लेइंग इलेवन में नहीं चुना गया ।

IND vs NZ कानपुर टेस्ट से पहले Ajinkya Rahane ने अपनी फॉर्म को लेकर दिया ये बयान

हम बात कर रहे हैं सूर्यकुमार यादव की जिन्हें इंग्लैंड दौरे पर भारतीय  टेस्ट टीम का हिस्सा बनाया गया था लेकिन डेब्यू का मौका नहीं मिल सका था। श्रेयस अय्यर एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं  और यही वजह रही है कि उन्हें टेस्ट डेब्यू का मौका मिला । श्रेयस अय्यर का घरेलू क्रिकेट में    शानदार प्रदर्शन रहा है।

IND vs NZ कानपुर टेस्ट से पहले Ajinkya Rahane ने अपनी फॉर्म को लेकर दिया ये बयान

  श्रेयस अय्यर प्रथम श्रेणी क्रिकेट में  52.18  की औसत से रन बनाते आ रहे हैं। उन्होंने इंडिया ए और रणजी ट्रॉफी में मिलाकर  54 मैच खेले हैं। इस दौरान  92     पारियों में  उनके बल्ले से   4594 रन बनाए, अय्यर ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 12 शतक और 23 अर्धशतक लगा चुके हैं। श्रेयस अय्यर ने  अपने प्रथम श्रेणी करियर में  54  मैचों की   92 पारियों में  108 छक्के और   539 चौके लगाए हैं। श्रेयस अय्यर अब टेस्ट क्रिकेट के तहत भी धमाकेदार प्रदर्शन करते नजर आ सकते हैं।

  Gautam Gambhir को मिली जान से मारने की धमकी,  बढ़ाई गई घर की सुरक्षा 
 

Share this story