Samachar Nama
×

IND Vs NZ 1st Test कानपुर टेस्ट में कप्तान रहाणे ने उतारी ये Playing XI, एक खिलाड़ी का  डेब्यू

IND vs NZ

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। कानपुर के ग्रीन  पार्क स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला टेस्ट मैच खेला  जा रहा है। इस मैच के  तहत कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीतकर पहले   बल्लेबाजी का फैसला लिया है। मैच से एक दिन  पहले ही कप्तान रहाणे   ने इस बात की पुष्टि कर दी थी कि    श्रेयस अय्यर का भारत  के लिए  टेस्ट डेब्यू होगा।

ICC T20I Rankings विराट कोहली को लगा बड़ा झटका,  रोहित शर्मा को हुआ फायदा 
 


VIDEO IND vs NZ, नहीं फंसे इस सवाल में Shreyas Iyer, नहीं दूंगा जवाब हसंते हुए कहा 

श्रेयस अय्यर को दिग्गज सुनील गावस्कर ने   डेब्यू कैप सौंपी। बता दें कि पहले टेस्ट मैच के तहत    नियमित कप्तान  विराट कोहली की गैरमौजूदगी और उनकी जगह   रहाणे कप्तानी कर रहे हैं। इस मैच के तहत    विराट की अनुपस्थिति में  श्रेयस अय्यर नंबर चार पर खेलते हुए नजर आ सकते हैं।

IND vs NZ कानपुर टेस्ट से पहले Ajinkya Rahane ने अपनी फॉर्म को लेकर दिया ये बयान

इसके  अलावा  भारत  ने यहां मयंक अग्रवाल और शुभमन गिल के रूप में ओपनिंग जोड़ी उतारी है। वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रिद्धिमान  साहा   हैं । इसके अलावा   भारत ने  तीन  स्पिनर रविंद्र जडेजा,  अक्षर पटेल और    आर अश्विन को मौका दिया है, वहीं तेज गेंदबाजों के रूप में   उमेश यादव  और ईशांत शर्मा को खिलाया है।

  Gautam Gambhir को मिली जान से मारने की धमकी,  बढ़ाई गई घर की सुरक्षा 

 दूसरी  ओर न्यूजीलैंड की टीम  में केन विलियमसन   की वापसी हुई है जो    टी 20 सीरीज का हिस्सा नहीं  थे। केन विलियमसन ने कोहनी की चोट के बाद वापसी की है। एजाज पटेल और विल समरविल आज मैदान पर उतर रहे हैं। भारत और न्यूजीलैंड  टेस्ट की दो बेस्ट टीमें हैं  इस प्रारूप में दोनों ही टीमों का अब तक दबदबा रहा है । पर इस मैच के तहत  कौन किस  पर भारी  पड़ता है यह देखना दिलचस्प रहने वाला है।

IND vs NZ 1st Test कप्तान अजिंक्य रहाणे के लिए ऐसा क्या बोल गए गौतम गंभीर, फैंस को लग सकता है बुरा

टीमें:
न्यूजीलैंड (प्लेइंग इलेवन): टॉम लैथम, विल यंग, केन विलियमसन (C), रॉस टेलर, हेनरी निकोल्स, टॉम ब्लंडेल (W), रचिन रवींद्र, टिम साउथी, एजाज पटेल, काइल जैमीसन, विलियम सोमरविले
भारत (प्लेइंग इलेवन): शुभमन गिल, मयंक अग्रवाल, चेतेश्वर पुजारा, अजिंक्य रहाणे (C), श्रेयस अय्यर, रिद्धिमान साहा (W), रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ईशांत शर्मा, उमेश यादव

Share this story