Samachar Nama
×

  Gautam Gambhir को मिली जान से मारने की धमकी,  बढ़ाई गई घर की सुरक्षा 
 

Achievements of Gautam Gambhir from His Long Career That We Will Always Miss His Presence

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पूर्व क्रिकेटर और  बीजेपी के सांसद  गौतम गंभीर को  जान से मारने की  धमकी  मिली है ।    गंभीर ने आरोप लगाया है कि  आईएसआईएस कश्मीर ने उन्हें   जान से मारने की धमकी दी है ।  गौतम गंभीर ने धमकी मिलने की शिकायत   पुलिस में भी कर दी है।

Rohit Sharma का लंबे समय तक कप्तान बने रहना मुश्किल, Team India को चाहिए नया विकल्प 
 


Gautam Gambhir:दिल्ली में मुफ्त टीकाकरण केंद्र लगवाएंगे गौतम गंभीर

जानकारी की माने तो   दिल्ली पुलिस ने इस मामले की  शिकायत      दिल्ली  पुलिस में कर दी है । डीसीपी  सेंट्रल श्वेता चौहान का कहना है कि गौतम गंभीर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी  गई है। साथ ही बताया कि  गंभीर ने  बीते  रात ही  ये  शिकायत दर्ज  कराई। बता दें कि गौतम गंभीर ने आरोप लगाया कि आईएसआईस    कश्मीर की  ओर से फोन और ईमेल  के जरिए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है।

IND vs NZ 1st Test महामुकाबले के तहत भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, जानिए हेड टू हेड आंकड़े

Gautam Gambhir Taking Retirement from All Forms of Cricket, Might Join Any Political Party

 जानकारी के लिए बता दें कि  गौतम गंभीर राजधान दिल्ली की पूर्व   दिल्ली लोकसभा सीट से सांसद हैं । पूर्व में वह भारत के लिए  क्रिकेट खेल चुके हैं और  कुछ समय  पहले  ही उन्होंने राजनीति  ज्वाइन की थी।गौतम गंभीर की गिनती भारत के सफल  क्रिकेटरों में होती है। उन्होंने भारत को दो विश्व कप दिलाने  में योगदान दिया।

IND VS NZ कानपुर टेस्ट में क्या बारिश डालेगी ख़लल जानिए पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम

Gautam Gambhir Taking Retirement from All Forms of Cricket, Might Join Any Political Party

गौतम गंभीर ने 2007 टी 20 विश्व कप और  2011 का वनडे विश्व कप भारत को दिलाने का काम किया । गंभीर ने दोनों ही विश्व कप के फाइनल मैच में टीम के लिए  मैच जिताऊ पारी खेली थी।  वैसे  गौतम गंभीर के करियर  अंत अच्छा  नहीं रहा है। गंभीर लंबे वक्त तक   टीम इंडिया से बाहर रहे  हैं और  अंत में उन्हें संन्यास लेना पड़ा। उन्हें विदाई मैच भी नसीब नहीं हो पाया।

Gautam Gambhir ने दिल्ली में 200 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की व्यवस्था की

Share this story