Samachar Nama
×

Rohit Sharma का लंबे समय तक कप्तान बने रहना मुश्किल, Team India को चाहिए नया विकल्प 
 

Rohit Sharma का लंबे समय तक कप्तान बने रहना मुश्किल, Team India को चाहिए नया विकल्प

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। विराट कोहली के टी 20 कप्तानी  छोड़ने के बाद   रोहित शर्मा को भारतीय टीम  की कमान सौंपी गई है। माना जा रहा है कि     टी 20 के बाद  रोहित शर्मा को वनडे की कप्तानी भी सौंपी जा सकती है।  पर  गौर किया जाए तो   रोहित  शर्मा  लंबे समय तक भारतीय टीम के कप्तान नहीं रह पाएंगे।  

IND vs NZ 1st Test महामुकाबले के तहत भिड़ेंगे भारत और न्यूजीलैंड, जानिए हेड टू हेड आंकड़े
 


IND VS NZ Rohit Sharma-11

इसके पीछे की वजह है  कि रोहित शर्मा इस वक्त  34 साल के हैं।   बहुत से क्रिकेटर इस उम्र में रिटायरमेंट ले लेते  हैं । ऐसे में रोहित चाहकर भी लंबे  समय तक कप्तानी नहीं कर पाएंगे। बढ़ती उम्र के साथ रोहित शर्मा की  फिटनेस भी खराब हो सकती है। रोहित शर्मा का कप्तानी भविष्य  एक या दो साल का ही नजर आता हैं।  

IND VS NZ कानपुर टेस्ट में क्या बारिश डालेगी ख़लल जानिए पांचों दिन कैसा रहेगा मौसम

IND VS NZ Rohit Sharma-11

अब बीसीसीआई  को भी इस बात पर गौर करना होगा और नया  कप्तान ढूंढना होगा जो भारत के लिए लंबे वक्त तक कप्तान बना  रह सके।  स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत रोहित शर्मा के बाद  फुल टाइम नए कप्तान बनने के बड़े दावेदार हैं । ऋषभ पंत अभी तक  सिर्फ 24 साल के हैं और उन्होंने  अपने कप्तानी करियर की शुरुआत आईपीएल से कर दी ।

Ind vs NZ 1st Test भारत - न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत, जानिए कैसी होगी कानपुर की पिच

Rohit Sharma Team India

ऋषभ पंत आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार कप्तानी कर चुके हैं।ऋषभ पंत जिस तरह से   आईपीएल में कप्तानी करते हुए नजर आए हैं, उससे माना जा रहा है कि उनके अंदर नेतृत्व क्षमता है।टीम इंडिया को उनके रूप में   एक नया कप्तान मिल सकता है । भारत  के लिए  महेंद्र सिंह धोनी विकेटकीपर बल्लेबाज  के रूप में लंबे  समय तक सफल कप्तानी कर चुके हैं ।   ऋषभ पंत भी धोनी के नक्शेकदम पर चल सकते हैं।

ROHIT1011-1

Share this story

Tags