Samachar Nama
×

Ind vs NZ 1st Test भारत - न्यूजीलैंड के बीच भिड़ंत, जानिए कैसी होगी कानपुर की पिच
 

ind vs nz011

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  भारत और न्यूजीलैंड के बीच  25 से  29 नवंबर के बीच कानपुर के ग्रीन पार्क  स्टेडियम में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा।कानपुर  की पिच  न्यूजीलैंड  के लिए मुसीबत बनेगी और भारत  को फायदा पहुंचाएगी।  यहां की पिच पर  मुकाबले के आगे बढ़ने के साथ ही    स्पिनर्स को मदद मिलनी शुरु हो जाती है।  

IND VS NZ मिल गया Rishabh Pant का विकल्प, टीम इंडिया के लिए करेगा डेब्यू 
 


ग्रीन पार्क में पहले दो दिन बल्लेबाजों के पक्ष में जा सकते है । सर्दी का मौसम है  इसलिए कम से कम   शुरुआती  घंटों में तेज गेंदबाज हवा में गेंद घुमा सकते हैं, लेकिन अंत  में मैच  का परिणाम स्पिनर्स के  हाथों में  होगा। मैच में   भारत और न्यूजीलैंड दोनों के स्पिनर्स  हावी हो सकते हैं। 

IND vs NZ कानपुर में टेस्ट डेब्यू करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, कप्तान रहाणे ने किया कन्फर्म

टीम इंडिया के पास  मौजूदा  टेस्ट सीरीज में  आर अश्वि्न जैसे खतरनाक  स्पिन गेंदबाज हैं और इसके अलावा    रविंद्र जडेजा और  अक्षर पटेल के रूप में टीम के पास विकल्प हैं।  भारतीय टीम    पहले टेस्ट मैच  के तहत  तीन स्पिनर और दो  तेज गेंदबाजों के साथ मैदान में उतर सकती है । पहले टेस्ट मैच  से नियमित कप्तान  विराट कोहली को आराम दिया गया है और ऐसे में  अजिंक्य रहाणे  टीम का नेतृत्व करते नजर आएंगे।

IND vs NZ कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड का सूफड़ा साफ कर देगा भारत, सामने बड़ा कारण

विराट कोहली की जगह पहले टेस्ट मैच में श्रेयस अय्यर मैदान   में उतरेंगे और टीम इंडिया  के लिए  टेस्ट डेब्यू करेंगे। भारतीय टीम की निगाहें  पहला टेस्ट मैच जीतकर सीरीज में1-0  की बढ़त हासिल करने पर होंगी।हाल ही में भारतीय टीम ने टी 20 सीरीज के तहत   न्यूजीलैंड के खिलाफ 3-0 से जीत दर्ज की । भारतीय टीम अब टेस्ट सीरीज में अपनी लय  बरकरार रखने उतरेगी।

ishant sharma TEAM INDIA

Share this story