Samachar Nama
×

IND VS NZ मिल गया Rishabh Pant का विकल्प, टीम इंडिया के लिए करेगा डेब्यू 

Rishabh Pant

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया को   विकेटकीपर बल्लेबाज  ऋषभ पंत का विकल्प मिल गया । बता दें कि  न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में    जहां ऋषभ पंत को आराम दिया गया है,  वहीं उनकी जगह युवा  विकेटकीपर बल्लेबाज केएस भरत को जगह दी गई है। वैसे टेस्ट टीम में मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज   रिद्धिमान साहा है लेकिन   केएस भरत को  भी मैदान पर उतरने का मौका मिल सकता है ।

IND vs NZ कानपुर में टेस्ट डेब्यू करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, कप्तान रहाणे ने किया कन्फर्म
 


Rishabh Pant test sad

 कानपुर में होने वाले पहले टेस्ट मैच के तहत केएस भरत को भले ही प्लेइंग इलेवन में मौका  ना मिले , लेकिन वह  दूसरे टेस्ट  मैच के तहत खेलते हुए नजर आ सकते हैं । कहीं ना कहीं  केएस भरत  का टेस्ट डेब्यू होने की संभावना बनी हुई है।केएस भरत  की बात की जाए तो उनका घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन रहा है। उनकी क्लासिक बल्लेबाजी   से दिग्गज भी प्रभावित रहे हैं।

IND vs NZ कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड का सूफड़ा साफ कर देगा भारत, सामने बड़ा कारण

rishabh pant

केएस भरत ने  78  मैचों में  37 की औसत से 4283  रन बनाए हैं, उन्होंने एक तिहरा शतक भी लगाया हुआ है ।  हाल ही में  केएस भरत का आईपीएल में भी शानदार प्रदर्शन रा है । आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिए  खेलते हुए  केएस भरत ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ  52 गेंदों में 78 रन की पारी खेली थी,  जिसमें 3 चौके और  4 छक्के   लगाए थे ।  

KS Bharat

IND vs NZ आकाश चोपड़ा ने कानपुर टेस्ट के लिए चुनी भारत की Playing 11, इन खिलाड़ियों को दी जगह
 

भरत ने आवेश खान की 20 वें ओवर  की  आखिरी गेंद पर छक्का जड़कर आरसीबी को जीत दिलाई थी। आईपीएल 2021 के तहत   उन्होंने   8 मैचों में   191 रन बनाए  थे।केएस भरत  न्यूजीलैंड के खिलाफ दमदार प्रदर्शन  भारतीय टीम में अपनी जगह स्थाई करना चाहेंगे।

KS Bharat

Share this story