Samachar Nama
×

IND vs NZ कानपुर में टेस्ट डेब्यू करेगा ये भारतीय खिलाड़ी, कप्तान रहाणे ने किया कन्फर्म

 न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में Ajinkya Rahane करेंगे कप्तानी, रोहित हुए बाहर

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और न्यूजीलैंड के बीच   25 नवंबर से    कानपुर में पहला टेस्ट मैच खेला जाएगा। मैच से  एक दिन पहले मीडिया से मुखातिब होते हुए कार्यवाहक कप्तान   रहाणे ने  बता दिया कि  श्रेयस अय्यर टीम इंडिया के लिए डेब्यू करने जा रहे हैं। श्रेयस  अय्यर के डेब्यू के बारे में  रहाणे ने कहा कि  दुर्भाग्यवश  केएल राहुल   सीरीज के दोनों टेस्ट मैच में टीम इंडिया का हिस्सा नहीं होंगे।

IND vs NZ कानपुर टेस्ट में न्यूजीलैंड का सूफड़ा साफ कर देगा भारत, सामने बड़ा कारण
 


ajinkya-rahane--1

 ऐसे में श्रेयस अय्यर अपना   टेस्ट डेब्यू करने जा रहे हैं। श्रेयस अय्यर मैदान पर उतरते हैं तो वह भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट खेलने वाले  303 वें खिलाड़ी होंगे ।  इस साल ही  अक्षर पटेल भारत के लिए टेस्ट क्रिकेट  खेलने वाले   302 वें खिलाड़ी बने थे। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि   श्रेयस अय्यर का घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है ।

IND vs NZ आकाश चोपड़ा ने कानपुर टेस्ट के लिए चुनी भारत की Playing 11, इन खिलाड़ियों को दी जगह
 

Ajinkya Rahane-11-

उन्होंने भारत के लिए  22 वनडे और 32 अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैचों में    घरेलू क्रिकेट के तहत मुंबई  का  प्रतिनिधित्व किया । मुंबई के लिए खेलते हुए श्रेयस अय्यर ने  अब तक  कुल 54 प्रथम श्रेणी   मैच खेले हैं जिसकी   92 पारियों में उन्होंने 4 बार नाबाद रहते हुए 5118 के औसत से   8154 के स्ट्राइक रेट से  4592 रन  बनाए हैं जिसमें  12 शतक और 23 अर्धशतक  शामिल हैं ।

IND vs NZ पहले टेस्ट में Virat Kohli की गैरमौजूदगी  पर इस  दिग्गज ने खड़े किए सवाल 
 

VIDEO IND vs NZ, नहीं फंसे इस सवाल में Shreyas Iyer, नहीं दूंगा जवाब हसंते हुए कहा 

उनका प्रथम श्रेणी क्रिकेट में सर्वाधिक स्कोर नाबाद 202 रन रहा है।श्रेयस अय्यर  भारत के लिए वनडे और टी 20 में डेब्यू कर चुके हैं । हालांकि इस साल उनका  करियर  चोट की वजह से प्रभावित रहा है।  श्रेयस अय्यर   अब मैदान पर   शानदार वापसी करते हुए नजर आ सकते हैं।

Shreyas Iyer

Share this story