Samachar Nama
×

IND vs NZ मिल गया Rishabh Pant का रिप्लेसमेंट,  टीम इंडिया में भी हुआ शामिल 
 

Rishabh Pant test sad

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। न्यूजीलैंड  के खिलाफ भारतीय  टीम   टी 20 मैचों की सीरीज के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।  टेस्ट सीरीज के लिए भारत की टीम का ऐलान कर दिया गया है। टेस्ट  सीरीज में   ऋषभ पंत को आराम दिया गया है जबकि  एक नए विकेटकीपर को भी टीम जगह दी गई है। जिस युवा विकेटकीपर को टीम में जगह दी गई है उसे  ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट   माना जा रहा है।

Virat Kohli की वनडे कप्तानी पर  BCCI लेगा जल्द फैसला, आया बड़ा अपडेट
 

rishabh pant

न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए ऋषभ  पंत को  रेस्ट दिया गया है।न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए  केएस भरत को मौका दिया गया है। बता दें केएस भरत एक उभरते हुए विकेटकीपर हैं। भरत ने लगातार आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में बेहतरीन खेल दिखाया है उनके अच्छे खेल का ही फल है कि   उन्हें भारतीय टीम में शामिल किया गया और  अब   वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू भी कर सकते हैं ।

Pak Vs Aus हार के बाद Hasan Ali की ट्रोलिंग  होने पर  सपोर्ट में उतरे दिग्गज क्रिकेटर्स 
 

Rishabh Pant test sad

केएस भरत को विराट कोहली भी पसंद करते हैं ।दरअसल आईपीएल में आरसीबी के लिए भरत विराट कोहली की कप्तानी में खेले हैं।केएस भरत ने आरसीबी के लिए सिर्फ आठ मैच में 191 रन बनाए थे। टी 20 के बाद अब केएस  टेस्ट क्रिकेट में कमाल करने के लिए तैयार हैं।

​Pak Vs Aus'गद्दार हसन अली को गोली मारो', भारतीय पत्नी सामिया पर भी पाकिस्तानी फैंस ने किए गंदे कमेंट्स 
 

KS Bharat

केएल  भरत अगर  शानदार प्रदर्शन करते नजर आते हैं तो वह भारतीय टेस्ट टीम में अपनी जगह स्थाई कर पाएंगे।यही नहीं वह  ऋषभ पंत का रिप्लेसमेंट भी बना सकेंगे। बता दें  कि भारत  और न्यूजीलैंड के बीच  25 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।केएस भरत को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है या नहीं, यह देखना होगा क्योंकि टेस्ट टीम में मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में रिद्धिमान साहा को जगह दी गई है।

KS Bharat
 

Share this story

Tags