Samachar Nama
×

Virat Kohli की वनडे कप्तानी पर  BCCI लेगा जल्द फैसला, आया बड़ा अपडेट

t20 world cup virat kohli

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। विराट कोहली  भारत की टी 20 कप्तानी तो  छोड़  ही चुके हैं  । बीसीसीआई  ने रोहित  शर्मा को भारत की टी 20 कप्तानी  दे दी है ।  विराट कोहली ने टी 20 विश्व कप   के शुरु होने से पहले  टी 20 कप्तानी छोड़ने का ऐलान किया था। तब विराट  ने अपनी बात  रखते हुए यह भी कहा था कि वह वनडे और टेस्ट के कप्तान बने रहना चाहते हैं।

Pak Vs Aus हार के बाद Hasan Ali की ट्रोलिंग  होने पर  सपोर्ट में उतरे दिग्गज क्रिकेटर्स 
 


Virat Kohli --6.jpg

 पर अब ख़बरों  में यह   बात है कि बीसीसीआई  वनडे और टी 20 के लिए एक ही कप्तान चाहता है। ऐसे में विराट कोहली को वनडे कप्तानी से हटाया जा सकता है। ख़बर है कि   जनवरी में विराट कोहली  की वनडे कप्तानी पर फैसला लिया जा सकता है । बीसीसीआई  जल्द इस संबंध  में विराट कोहली से बात करने वाला है। बोर्ड चाहता है कि वे कप्तानी के बोझ से मुक्त होकर  अपनी  बल्लेबाजी पर ध्यान लगाएं।

​Pak Vs Aus'गद्दार हसन अली को गोली मारो', भारतीय पत्नी सामिया पर भी पाकिस्तानी फैंस ने किए गंदे कमेंट्स 
 


t20 world cup virat kohli

ख़बरों की माने तो     जनवरी में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान रोहित शर्मा को  टी 20  के कप्तान  वनडे टीम की कमान सौंपी जा  सकती है। वहीं  केएल राहुल  टी 20 के बाद वनडे के उपकप्तान भी बन सकते हैं । बता दें कि वनडे सीरीज 11 जनवरी से  शुरु हो रही है ।

T20 World Cup  पाकिस्तान की हार के बाद वसीम जाफर ने शेयर किया मजेदार MEMES, जमकर हुआ वायरल

Virat kohli T20 SAD 

टीम को दिसंबर  में दक्षिण अफ्रीका दौरे पर जाना है, वहां तीन टेस्ट, तीन वनडे और  4 टी 20 मैचों की सीरीज  होनी है।राहुल द्रविड़ टीम के  नए कोच बनाए  जा चुके हैं। सूत्रों की माने  बोर्ड चाहता है कि  विराट कोहली सी्मित  ओवर के बोज से मुक्त हो जाएं और अपनी बल्लेबाजी पर ध्यान दें  ताकि वे फिर से  अपना पुराना  शानदार फॉर्म हासिल कर सकें। मालूम हो कि न्यूजीलैंड के खिलाफ   टी 20 सीरीज और पहले टेस्ट मैच से  विराट कोहली को आराम दिया गया है।

Virat kohli T20 SAD

Share this story