Samachar Nama
×

Pak Vs Aus हार के बाद Hasan Ali की ट्रोलिंग  होने पर  सपोर्ट में उतरे दिग्गज क्रिकेटर्स 
 

hasan ali sad

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच   में पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।  पाकिस्तान की हार के लिए  हसन अली को दोषी ठहराया जा रहा है। दरअसल   ऑस्ट्रेलिया  पारी के  19 वें ओवर में हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था जो पाकिस्तान की टीम पर भारी पड़ा।

​Pak Vs Aus'गद्दार हसन अली को गोली मारो', भारतीय पत्नी सामिया पर भी पाकिस्तानी फैंस ने किए गंदे कमेंट्स 
 


Hasan Ali dropped a catch of Matthew Wade1-1

मैथ्यू वेड ने  कैच छूटने के बाद   शाहीन अफरीदी  के ओवर में ही लगातार तीन  छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने का काम किया। पाकिस्तान की हार के बाद हसन   को ट्रोल किया जा रहा है । उनकी हिन्दुस्तानी   पत्नि को भी  फैंस ने खूब कोसा है। हालांकि इन  सब  बातों के बीच   पाकिस्तान के कुछ दिग्गज क्रिकेटर्स     हसन अली के सपोर्ट में उतरे हैं ।

T20 World Cup  पाकिस्तान की हार के बाद वसीम जाफर ने शेयर किया मजेदार MEMES, जमकर हुआ वायरल

Hasan Ali dropped a catch of Matthew Wade1-1


 

    हसन अली के  साथी खिलाड़ी   शादाब खान ने उन्हें चैंपियन  बताया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने  हसन अली  की ट्रोलिंग को गलत बताया। शादाब खान ने हसन अली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा,  हसन अली आप चैंपियन हैं।पूरी टीम आपके साथ हैं ।

T20 World Cup 2021 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Babar Azam का बड़ा  कारनामा, तोड़ा डाला Virat Kohli का रिकॉर्ड
 

Hasan Ali dropped a catch of Matthew Wade1-1

सभी  फैंस के लिए , हर इंसान मुश्किल समय  से गुजरता है ।हम सभी इंसान हैं और गलती कर सकते हैं । मत भूलिए  हसन  ने आपको जश्न मनाने के लिए जो मौके दिए हैं ।निजी हमले मत करिए  वह पाकिस्तान के मैच विनर हैं। वहीं वसीम अकरम ने कहा कि  मैं नहीं चाहता  हूं कि अब पूरा देश हसन अली के पीछे पड़ जाए।  मैं इससे गुजर चुका हूं । वकार यूनिस इससे गुजरे हैं। बल्कि   देशों यह बस खेल हैं, अगले दिन लोग कहते हैं, अच्छी कोशिश की , खराब किस्मत  , अगली बार के लिए  शुभकामनाएं, आगे बढ़िए।

aus vs pak

Share this story