Pak Vs Aus हार के बाद Hasan Ali की ट्रोलिंग होने पर सपोर्ट में उतरे दिग्गज क्रिकेटर्स
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा। पाकिस्तान की हार के लिए हसन अली को दोषी ठहराया जा रहा है। दरअसल ऑस्ट्रेलिया पारी के 19 वें ओवर में हसन अली ने मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा था जो पाकिस्तान की टीम पर भारी पड़ा।

मैथ्यू वेड ने कैच छूटने के बाद शाहीन अफरीदी के ओवर में ही लगातार तीन छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिलाने का काम किया। पाकिस्तान की हार के बाद हसन को ट्रोल किया जा रहा है । उनकी हिन्दुस्तानी पत्नि को भी फैंस ने खूब कोसा है। हालांकि इन सब बातों के बीच पाकिस्तान के कुछ दिग्गज क्रिकेटर्स हसन अली के सपोर्ट में उतरे हैं ।
T20 World Cup पाकिस्तान की हार के बाद वसीम जाफर ने शेयर किया मजेदार MEMES, जमकर हुआ वायरल

.@RealHa55an you are a champion. The entire team is with you. To all the fans, everyone goes through tough times, we are all human beings capable of errors. Remember the joy Hasan has given you, don’t do personal attacks please. He is Pakistan’s match-winner. #WeStandWithHasanAli pic.twitter.com/g9UzkGHPim
— Shadab Khan (@76Shadabkhan) November 12, 2021
हसन अली के साथी खिलाड़ी शादाब खान ने उन्हें चैंपियन बताया है। पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने हसन अली की ट्रोलिंग को गलत बताया। शादाब खान ने हसन अली की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, हसन अली आप चैंपियन हैं।पूरी टीम आपके साथ हैं ।

सभी फैंस के लिए , हर इंसान मुश्किल समय से गुजरता है ।हम सभी इंसान हैं और गलती कर सकते हैं । मत भूलिए हसन ने आपको जश्न मनाने के लिए जो मौके दिए हैं ।निजी हमले मत करिए वह पाकिस्तान के मैच विनर हैं। वहीं वसीम अकरम ने कहा कि मैं नहीं चाहता हूं कि अब पूरा देश हसन अली के पीछे पड़ जाए। मैं इससे गुजर चुका हूं । वकार यूनिस इससे गुजरे हैं। बल्कि देशों यह बस खेल हैं, अगले दिन लोग कहते हैं, अच्छी कोशिश की , खराब किस्मत , अगली बार के लिए शुभकामनाएं, आगे बढ़िए।


