Samachar Nama
×

T20 World Cup 2021 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Babar Azam का बड़ा  कारनामा, तोड़ा डाला Virat Kohli का रिकॉर्ड

Babar Azam

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल मैच में पाकिस्तान को  भले ही 5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।पर मैच में पाक कप्तान  बाबर आजम  शानदार बल्लेबाजी करते नजर आए। बाबर आजम ने    34गेंदों में  5 चौके की मदद से   39 रनों की पारी खेली।  

T20 WC ,PAK vs AUS  पाकिस्तान को मिली हार, पर  Shadab Khan ने बड़ा रिकॉर्ड  किया अपने नाम
 


Babar Azam and Mohammed Rizwan

अपनी इस पारी के दौरान ही बाबर आजम ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में बड़ा कारनामा कर डाला है।  बाबर आजम ने विराट कोहली का रिकॉर्ड भी तोड़ा डाला है। विराट कोहली ने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में   2500 रन  पूरे किए हैं । बाबर  आजम ने  यह कारनामा विराट कोहली    की तुलना में तेजी से किया है ।विराट कोहली ने   62 पारियों में   2500 रनों का आंकड़ा छुआ था जबकि बाबर आजम ने  62 पारियों में कारनामा कर दिखाया।

IND VS NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे विराट


Babar Azam and Mohammed Rizwan

इस मामले में तीसरे नंबर पर एरोन  फिंच हैं जिन्होंने 78 पारियों  में यह कारनामा किया था। पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के मैच की बात की जाए तो रोमांचक भिड़ंत देखने को मिली  मुकाबले में  पाकिस्तान ने टॉस हारकर पहले खेलते हुए   20  ओवर  में 4 विकेट पर 176 रन बनाए।    

IND VS NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान,पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे विराट
 

babar azam

 पाकिस्तान के लिए   मोहम्मद रिजवान ने  52 गेंदों में 67  और   फखर जमान ने 32  गेंदों में नाबाद 55 रनों की  पारी खेली। ऑस्ट्रेलिया के लिए    मिचेल स्टार्क ने  दो  विकेट लिए, वहीं  पैट कमिंस और  एडम जंपा ने 1-1 विकेट लिए। वहीं इसके जवाब में उतरी  ऑस्ट्रेलिया की टीम  ने  19 ओवर में 5 विकेट खोकर 177 रन बनाकर मैच अपने  नाम किया। ऑस्ट्रेलिया ने    मैथ्यू वेड की  17 गेंदों में 41 और    मार्कस स्टाइनिस ने  31 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली।  डेविड वॉर्नर ने भी  49 रन की पारी का योगदन दिया।


 t20 world cup virat kohli

Share this story