IND VS NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे विराट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। भारत और न्यूजीलैंड के बीच टी 20 सीरीज के बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जाएगी। घरेलू टेस्ट सीरीज के लिए भारत की 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया गया है। रोहित शर्मा को दोनों टेस्ट मैच से आराम दिया गया है। विराट कोहली पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे।

अजिंक्य रहाणे को पहले टेस्ट मैच के लिए कप्तान और चेतेश्वर पुजारा को उपकप्तान बनाया गया है। वहीं दूसरे टेस्ट मैच के लिए कप्तान विराट कोहली की वापसी होगी। टेस्ट टीम से ऋषभ पंत को आराम दिया गया हैं, वहीं जसप्रीत बुमराह भी टीम का हिस्सा नहीं होंगे। टेस्ट सीरीज के लिए रिद्धिमान साहा को मुख्य विकेटकीपर बल्लेबाज के रूप में चुना गया है ,जबकि बैकअप विकेटकीपर के तौर पर केएस भारत को टीम में जगह दी गई है।
Virat Kohli और Babar Azam में कौन है बेहतर कप्तान, इस दिग्गज ने दिया ये बयान

टीम में एक नया एक नाम जयंत यादव का है, श्रेयस अय्यर और प्रसिद्ध कृष्णा को टीम में जगह दी गई है। भारत और न्यूजीलैंड के बीच सबसे पहले तीन टी 20 मैचों की सीरीज 17 नवंबर से खेली जाएगी।वहीं इसके बाद दो टेस्ट मैचों की सीरीज का आगाज 25 नवंबर से होगा।
T20 WC ,PAK vs AUS पाकिस्तान टीम के लिए तालियां बजाती नजर आईं सानिया मिर्जा, फैंस का फूटा गुस्सा

बता दें कि न्यूजीलैंड के खिलाफ आखिरी बार भारत ने टेस्ट मैच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2021 के फाइनल मुकाबले के रूप में खेला गया ।दोनों टीमों के बीच यह मैच इंग्लैंड में खेला गया था। मैच में भारत को करार हारी मिली थी। टीम इंडिया उस हार को भुलाकर मैदान में अब उतरना चाहेगी।टेस्ट सीरीज में भारत और न्यूजीलैंड केबीच रोमांचक कांटे की भिड़ंत देखने को मिल सकती है।

#TeamIndia squad for NZ Tests:
A Rahane (C), C Pujara (VC), KL Rahul, M Agarwal, S Gill, S Iyer, W Saha (WK), KS Bharat (WK), R Jadeja, R Ashwin, A Patel, J Yadav, I Sharma, U Yadav, Md Siraj, P Krishna
*Virat Kohli will join the squad for the 2nd Test and will lead the team. pic.twitter.com/FqU7xdHpjQ
— BCCI (@BCCI) November 12, 2021

