Samachar Nama
×

Virat Kohli और Babar Azam में कौन है बेहतर कप्तान, इस दिग्गज ने दिया ये बयान 
 

virat babar

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान क्रिकेट   टीम के  बल्लेबाजी सलाहकार और  कंगारू दिग्गज मैथ्यू हेडन ने पाक कप्तान बाबर आजम  और विराट कोहली की तुलना पर  बड़ा बयान दिया है। मैथ्यू हेडन को इसमें कोई शक नहीं   कि विराट कोहली  ने अभी   तक कहीं ज्यादा  मुकाम हासिल कर  लिया है  पर जब गेंद पर निरंतर प्रतिक्रिया की बात आती है तो बाबर आजम किसी से कम नहीं हैं।

Virat Kohli --6.jpgमैथ्यू हेडन   बाबर आजम की बल्लेबाजी की क्षमता को देखते  विराट की उनसे तुलना करते हैं, लेकिन उनको लगता है कि बाबर भारतीय कप्तान कोहली के जितने तेजतर्रा नहीं हैं। मैथ्यू हेडन ने  कहा     बाबर और उनका व्यक्तित्व देखो तो आपको  उनकी बल्लेबाजी भी ऐसी ही दिखती है  वो काफी निरंतर हैं काफी स्थाई  हैं लेकिन वो ज्यादा आक्रामक नहीं हैं।

t20 world cup virat kohli

हेडन ने साथ ही कहा कि ,मैं जिस तरह से देखता हूं वो एक दूसरे के विपरित हैं।बाबर  ज्यादातर   वक्त काफी  संयमित दिखते हैं और बारीकी  से कप्तानी और बल्लेबाजी करते हैं जबकि कोहली काफी जुनूनी हैं और खुद को भाव भंगिमाओं  से बयां करते हैं और मैदान पर काफी उर्जावान रहते हैं।

Babar Azam  - बता दें कि बाबर आजम टी 20 विश्व कप 2021 में शानदार प्रदर्शन करते हुए नजर आए। उन्होंने  अपने खेले   6 मैचों में 400 के करीब रन बनाए। । हालांकि पाकिस्तान की टीम को     दूसरे सेमीफाइनल मैच के तहत  ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ  5 विकेट से हार का सामना करना पड़ा।  पाकिस्तान को  खिताबी जीत का दावेदार समझा जा रहा था लेकिन टीम  कंगारू  टीम के खिलाफ करारी हार का सामना करना पड़ा।
T20 World Cup Babar Azam से पूछा गया- आप क्रिकेट के किस नियम को हटाना चाहेंगे? पाकिस्तानी कप्तान ने दिया अजीबोगरीब जवाब

Share this story