Pak Vs Aus'गद्दार हसन अली को गोली मारो', भारतीय पत्नी सामिया पर भी पाकिस्तानी फैंस ने किए गंदे कमेंट्स
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से करारी हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में एक समय में पाकिस्तान की टीम जीतती हुई नजर आ रही थी । पर 19 वें ओवर में हसनी अली एक गलती जिसने टीम की जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।
T20 World Cup पाकिस्तान की हार के बाद वसीम जाफर ने शेयर किया मजेदार MEMES, जमकर हुआ वायरल

हसन अली ने शाहीन अफरीदी के ओवर में मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा जो पाकिस्तान की टीम पर भारी पड़ा । मैथ्यू वेड ने जीवनदान का फायदा उठाते हुए 19 वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी । पाकिस्तान क्रिकेट फैंस हार के लिए हसन अली को जिम्मेदार मान रहे हैं।
IND VS NZ इस खिलाड़ी के करियर पर संकट, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम से हुआ बाहर

हसन अली और उनकी भारतीय पत्नि सामिया को सोशल मीडिया पर निशाना बनाया जा रहा है। पाकिस्तान के फैंस हसन अली को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं । यही नहीं उनकी पत्नि को भी बुरा भला कहा जा रहा है क्योंकि वो भारतीय हैं। बता दें कि हसन अली ने भारत की रहने वाली सामिया आरजू से शादी की । इसके अलावा हसन अली को इसलिए भी टारगेट किया जा रहा है क्योंकि वह शिया मुसलमान हैं।

हसन अली ने 20 अगस्त 2019 को हरियाणा के नूंह जिले की रहने वाली सामिया आरजू से निकाह किया था। हसन अली और भारतीय एयरोनॉटिकल इंजीनियर सामिया आरजू का निकाह दुबई में हुआ था जिसमें करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए थे। बता दें कि पाकिस्तान की टीम ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। ऐसे में उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीद की जा रही थी।पर पाकिस्तान कीटीम का विजय सफर सेमीफाइनल में जाकर थम गया और बाबर आजम की टीम को टूर्नामेंट बाहर होना पड़ा।
Well done RAW Agent Samiya Arzoo👏👏 #HasanAli pic.twitter.com/d6fDAMrUo7
— AgentVinod (@AgentVinod03) November 11, 2021
#Pakistan lost due to bad efforts by #HasanAli(@RealHa55an) on the field. He not only led #BabarAzam down but whole of Pakistan.
— Rizwan Ahmad (@Rizwan_2Ahmad) November 12, 2021
it smells #fixing because he married an #Indian Samiya Arzoo.#T20WorldCup #PAKVSAUS #shaheenafridi #ImranKhan pic.twitter.com/4aszB900ZR
#Pakistan lost due to bad efforts by #HasanAli(@RealHa55an) on the field. He not only led #BabarAzam down but whole of Pakistan.
it smells #fixing because he married an #Indian Samiya Arzoo.#T20WorldCup #PAKVSAUS #shaheenafridi #ImranKhan pic.twitter.com/4aszB900ZR
— Rizwan Ahmad (@Rizwan_2Ahmad) November 12, 2021
Me running into Hassan Ali anywhere in Lahore pic.twitter.com/0huLcq3xYJ
— Jasir Shahbaz (@LahoreMarquez) November 11, 2021


