Samachar Nama
×

Pak Vs Aus'गद्दार हसन अली को गोली मारो', भारतीय पत्नी सामिया पर भी पाकिस्तानी फैंस ने किए गंदे कमेंट्स 

IMG

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।।  पाकिस्तान को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 5 विकेट से  करारी हार का सामना करना पड़ा । मुकाबले में एक समय में  पाकिस्तान की टीम जीतती हुई नजर आ  रही थी । पर 19 वें ओवर में  हसनी  अली एक गलती  जिसने टीम की  जीत की उम्मीदों पर पानी फेर दिया।

T20 World Cup  पाकिस्तान की हार के बाद वसीम जाफर ने शेयर किया मजेदार MEMES, जमकर हुआ वायरल
 

Hasan Ali dropped a catch of Matthew Wade1-1

हसन  अली ने शाहीन अफरीदी के  ओवर में  मैथ्यू वेड का कैच छोड़ा  जो पाकिस्तान की टीम  पर भारी पड़ा । मैथ्यू वेड ने    जीवनदान का फायदा उठाते हुए  19 वें ओवर की आखिरी तीन गेंदों पर लगातार तीन छक्के लगाकर ऑस्ट्रेलिया को जीत दिला दी । पाकिस्तान क्रिकेट फैंस हार के लिए  हसन अली  को जिम्मेदार मान रहे हैं।

IND VS NZ इस खिलाड़ी के करियर पर संकट, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम से हुआ बाहर
 

Hasan Ali dropped a catch of Matthew Wade1-1

 हसन अली और उनकी  भारतीय  पत्नि सामिया को सोशल मीडिया पर निशाना  बनाया जा रहा है। पाकिस्तान के फैंस   हसन  अली को सोशल मीडिया  पर जमकर ट्रोल कर रहे हैं ।  यही  नहीं उनकी पत्नि को    भी बुरा भला  कहा जा रहा है क्योंकि वो भारतीय हैं। बता दें कि  हसन  अली ने भारत की रहने वाली सामिया आरजू से    शादी की । इसके अलावा   हसन अली को  इसलिए भी टारगेट किया जा रहा है क्योंकि वह शिया मुसलमान हैं।

T20 World Cup 2021 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Babar Azam का बड़ा  कारनामा, तोड़ा डाला Virat Kohli का रिकॉर्ड
 

Hasan Ali WIFE

हसन अली ने 20 अगस्त 2019  को हरियाणा के  नूंह  जिले की रहने वाली सामिया आरजू से   निकाह किया था। हसन अली और भारतीय एयरोनॉटिकल  इंजीनियर सामिया आरजू का निकाह दुबई में हुआ था जिसमें करीबी  रिश्तेदार  और दोस्त  शामिल हुए थे। बता दें कि पाकिस्तान की टीम  ने पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करके दिखाया था। ऐसे में उसके फाइनल में पहुंचने की उम्मीद की जा रही थी।पर पाकिस्तान कीटीम का विजय सफर  सेमीफाइनल में जाकर थम गया और बाबर आजम की टीम को  टूर्नामेंट बाहर होना पड़ा।​​​​​​​Hasan Ali WIFE



 


 

0101-1-1-1-1

Share this story