Samachar Nama
×

IND VS NZ इस खिलाड़ी के करियर पर संकट, न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट टीम से हुआ बाहर

WTC Final में  Hanuma Vihari को इस बात का मिलेगा फायदा, खुद ही  बताया

 क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।  न्यूजीलैंड के खिलाफ 25 नवंबर से होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए भारत की टेस्ट टीम का ऐलान कर दिया गया है, जिसमें कई युवाओं  को मौका मिला है।  न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए      जो भारतीय टीम चुनी गई है उसमें  हनुमा विहारी को शामिल नहीं किया गया है।

T20 World Cup 2021 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में Babar Azam का बड़ा  कारनामा, तोड़ा डाला Virat Kohli का रिकॉर्ड
 


WTC Final में  Hanuma Vihari को इस बात का मिलेगा फायदा, खुद ही  बताया

हनुमा  बहुत दिनों  से हैमस्ट्रिंग की चोट से    जूझ रहे  थे।   ऑस्ट्रेलिया  के खिलाफ   बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तहत पिछले साल तीसरे टेस्ट में उन्होंने  161 गेंदों  पर   23 रनों की  धैर्यपूर्ण पारी खेली थी। इस   मैच में चौथी पारी में बल्लेबाजी करते हुए उन्हें चोट लग गई। विहारी ने अब तक  अपने खेले 12 टेस्ट मैचों में   624 रन बनाए और  5 विकेट भी हासिल किए हैं।

T20 WC ,PAK vs AUS  पाकिस्तान को मिली हार, पर  Shadab Khan ने बड़ा रिकॉर्ड  किया अपने नाम

बचपन से ही तपकर कुंदन बने हैं Hanuma Vihari

सिडनी टेस्ट मैच में   हनुमा विहारी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हीरो रहे थे। उन्होंने मैच  ड्रॉ कराने में बड़ी भूमिका अदा की थी। बता दें कि   इस महीने ही न्यूजीलैंड की टीम    भारत के खिलाफ दो टेस्ट मैच खेलेगी। पहले टेस्ट  मैच   में अजिंक्य रहाणे की कप्तानी में  भारतीय टीम उतरेगी ,  जबकि दूसरे टेस्ट मैच में विराट कोहली कप्तान होंगे।

IND VS NZ न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए हुआ भारतीय टीम का ऐलान, पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे विराट


hanuma vihari

विराट कोहली को आराम दिया गया है, इसलिए वह पहले टेस्ट मैच का हिस्सा नहीं होंगे। बता दें कि  टेस्ट  सीरीज से  रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, जसप्रीत बुमराह  जैसे  खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। बता दें  कि   न्यूजीलैंड के खिलाफ भारत को टेस्ट सीरीज से पहले तीन टी 20 मैच भी खेले हैं।  टी 20 सीरीज के लिए भी टीम का ऐलान कर दिया  गया है।

hanuma vihari

Share this story