Samachar Nama
×

IND vs ENG आखिरी टेस्ट के लिए  Team India में होंगे बड़े बदलाव , ऐसी होगी प्लेइंग XI

IND vs ENG-=1=11=


स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क।  भारत  और इंग्लैंड के बीच  आखिरी टेस्ट मैच  10 सितंबर से मैनचेस्टर के  ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला जाएगा। बता दें कि फिलहाल टीम इंडिया  इंग्लैंड के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की  सीरीज  में 2-1 से आगे चल रही है।  आखिरी टेस्ट   मैच को टीम  इंडिया जीतती है या फिर ड्रॉ करा लेती है तो भी सीरीज अपने नाम करेगी।

T20 World Cup इस  दिग्गज  बल्लेबाज के साथ हुई नाइंसाफी, शानदार फॉर्म के बावजूद नहीं मिला मौका

IND vs ENG-=1=11=

 मुकाबले  से  पहले अहम सवाल है कि आखिरी टेस्ट मैच के तहत भारत किस प्लेइंग इलेवन के साथ मैदान में उतरता है। दरअसल   तीसरे टेस्ट मैच के तहत रोहित शर्मा और चेतेश्वर पुजारा को चोट का सामना करना पड़ा   था और ऐसे में उनके खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है। आखिरी टेस्ट मैच के तहत  रोहित शर्मा   फिट नहीं हो पाते हैं तो उनकी जगह   मयंक अग्रवाल को मौका दिया  जाएगा।

IND VS ENG आखिरी टेस्ट से बाहर होंगे Rohit Sharma,  इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका 

IND

वहीं चेतेश्वर पुजारा के अनफिट रहने पर सूर्यकुमार यादव  को मौका मिल सकता है। वहीं  प्लेइंग इलेवन में स्टार स्पिनर आर अश्विन की एंट्री भी हो सकती है।  अश्विन को मौजूदा टेस्ट सीरीज के तहत एक भी मैच में मौका नहीं मिला है लेकिन अब पांचवें  टेस्ट मैच  के तहत  उन्हें मौका मिल सकता है।   अश्विन को प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता  तो  फिर रविंद्र जडेजा को  बाहर किया जा सकता है।

T20 World Cup का  टिकट मिलते ही खुशी से झूम उठे Ashwin, वायरल हुआ  ट्वीट

IND vs ENG-1-1-

गेंदबाजी विभाग में  उमेश  यादव,जसप्रीत बुमराह   शार्दुल ठाकुर की जगह पक्की है।मोहम्मद सिराज को भी टीम में बनाए रखा  जा सकता है। बता दें कि  मौजूदा टेस्ट सीरीज के तहत भारत और इंग्लैंड के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने को मिली है । आखिरी टेस्ट मैच के तहत भी  भारत और  इंग्लैंड के बीच जबरदस्त भिड़ंत देखने मिल सकती है।

IND vs ENG-1-1-


पांचवें टेस्ट के लिए भारत की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा/मयंक अग्रवाल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा/सूर्यकुमार यादव, विराट कोहली (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन रविंद्र जेजा, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, जसप्रीत,और मोहम्मद सिराज।

Share this story