Samachar Nama
×

T20 World Cup का  टिकट मिलते ही खुशी से झूम उठे Ashwin, वायरल हुआ  ट्वीट
 

Ashwin

 स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क। बीसीसीआई ने बीते दिन टी 20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया   का ऐलान कर दिया  ।  टी 20विश्व कप टीम में   स्टार स्पिनर आर अश्विन की सरप्राइज एंट्री हुई है। दरअसल अश्विन लंबे वक्त से  सीमित  प्रारूप टीम से बाहर चल रहे थे। अश्विन ने अपना आखिरी टी 20 मैच  जुलाई 2017 में  खेला था। ऐसे में अश्विन की चार साल बाद भारत की टी 20 टीम में वापसी हुई है।

T20 World Cup के लिए MS Dhoni बने टीम इंडिया के मेंटोर, फैंस ने  Gautam Gambhir  को किया जमकर ट्रोल
 

Ashwin

टी 20विश्व कप के लिए टीम में चुने जाने पर  अश्विन   की खुशी का ठिकाना नहीं रहा । अश्विन का  एक ट्वीट   जमकर  वायरल हो रहा है। दरअसल अश्विन ने अपने घर की दीवार पर अपना ही  एक कोट लिखा हुआ है, हर सुरंग के अंत में लाइट होती है लेकिन सुरंग के अंदर जिनको विश्वास होता है  कि लाइट है , वही उस लाइट को देखने के लिए जिंदा रखते हैं ।

संन्यास ले चुके MS Dhoni की  फिर क्यों  हुई Team India में एंट्री, ये  है राज की बात
 

Ashwin

अश्विन ने   अपने लिखे इस कोट को शेयर करते हुए  लिखा , 2017 में मैंने यह कोट दीवार  पर  लिखवाने से पहले कई बार अपनी  डायरी  में लिखा।कोट    जो आप पढ़ते हैं या एडमायर करते हैं, उनमें और   भी शक्ति होती है   अगर हम अपनी जिंदगी में  उसको अप्लाई करते हैं। Happiness और gratitude दो ही ऐसे शब्द हैं, जो मुझे डिफाइन करते हैं।

T20 World Cup 2021 जानिए क्यों Yuzvendra Chahal का कटा पत्ता, सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी पर लगाया दांव
 

Ashwin

अश्विन एक अनुभवी गेंदबाज हैं  और टी 20विश्व कप में भारत के लिए अहम साबित हो सकते हैं। अश्विन ने अब तक टीम इंडिया के लिए     46 टी 20 मैच  खेले   हैंजिनमें 52 विकेट लिए हैं। अश्विन की एंट्री से भारत की टी 20 टीम का गेंदबाजी विभाग और   भी मजबूत होगा।

Ashwin


 

Share this story