Samachar Nama
×

T20 World Cup 2021 जानिए क्यों Yuzvendra Chahal का कटा पत्ता, सेलेक्टर्स ने इस खिलाड़ी पर लगाया दांव

15 मिनट पहले पता चला कि मैं गेंदबाजी करूंगा : Chahal

स्पोर्ट्स डेस्क।  टी 20 विश्व कप  2021 के लिए   भारत की  15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो गया है।  टी 20विश्व कप के लिए चुनी  गई है टीम से कई खिलाड़ी की लॉटरी लगी तो वहीं कई   पर गाज  भी गिरी। लंबे वक्त से बाहर चल रहे आर अश्विन की टी 20विश्व कप के लिए टीम में वापसी हुई है। वहीं  स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल को बाहर किया  गया है।

T20 World Cup 2021 पाकिस्तान के खिलाफ पहले ही मैच  में इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतर सकती है टीम इंडिया
 


Ind vs Eng:तीसरे टी 20 मैच में Yuzvendra Chahal  की हुई जमकर धुनाई,फैंस  ने भी किया ट्रोल

चयनकर्ताओं ने  युजवेंद्र चहल को बाहर करते हुए   राहुल चाहर पर दांव लगाया जो हाल ही के समय में   अपने प्रदर्शन की वजह से चर्चा में रहे हैं।चयनकर्ता ने  युजवेंद्र चहल जैसे अनुभवी  गेंदबाज की  जगह     राहुल चाहर पर दांव लगाया, यह फैसला हैरान करने वाला रहा है। हालांकि  इसके पीछे की वजह  चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने बताई ।

Ravichandran Ashwin  की लगी लॉटरी, T20 world cup 2021 के लिए 4 साल बाद हुई टीम  में वापसी

Ind vs Eng:तीसरे टी 20 मैच में Yuzvendra Chahal  की हुई जमकर धुनाई,फैंस  ने भी किया ट्रोल

   शर्मा ने कहा कि   चयनकर्ताओं ने राहुल चाहर  को टीम के मुख्य  लेग स्पिनर के तौर पर   बेहतर विकल्प माना । उन्होंने कहा कि हमें ऐसा  लेग स्पिनर चाहिए  था  जो अधिक गति से गेंद फेंक सके। हाल ही में  हमने चाहर को  अच्छी  गति के साथ गेंदबाजी करते देखा था। हमारी सोच  यही थी  कि हमें ऐसे स्पिनर की  जरूरत है  जो गति  के साथ पिच से अच्छी ग्रिप  हासिल कर सके।

 T20 World Cup 2021 के लिए रात 9 बजे होगा  टीम इंडिया का ऐलान, जानिए कहां देख पाएंगे टीम 

Rahul Chahar

हमने  चहल और राहुल के नाम पर काफी विचार किया  और आखिरकार  राहुल को लेकर सबके  बीच सहमति बन गई।  बता दें कि  पिछले दिनों ही  श्रीलंका दौरे पर राहुल चाहर    और युजवेंज चहल खेलते हुए नजर आए थे। राहुल चाहर  ने अपनी गेंदबाजी से प्रभावित किया  था। वैसे भी युजवेंद्र चहल पिछले कुछ समय से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहे हैं।

Rahul Chahar

Share this story