Samachar Nama
×

Ravichandran Ashwin  की लगी लॉटरी, T20 world cup 2021 के लिए 4 साल बाद हुई टीम  में वापसी

Ashwin T20 World Cup-1-1-1-1-1-

स्पोर्ट्स न्यूज डेस्क।।   भारत के स्टार स्पिनर  आर अश्विन के लिए बहुत अच्छी ख़बर आई है । दरअसल अश्विन की  चार साल बाद  टी 20 टीम में वापसी हो गई है।  आर अश्विन को भारत की  उस  15 सदस्यीय टीम में चुना गया है जो इससाल होने वाले टी 20विश्व कप में   धमाल मचाएंगी।चयनकर्ताओं ने  बुधवार  को ही   टी 20विश्व कप के लिए भारत की 15सदस्यीय टीम का ऐलान किया है।

 T20 World Cup 2021 के लिए रात 9 बजे होगा  टीम इंडिया का ऐलान, जानिए कहां देख पाएंगे टीम 
 


Ajinkya Rahane Explains, Why Off Spinner Ashwin was Dropped

वहीं    तीन प्लेयर्स को स्टैंडबाई के रूप  में चुना गया है।  टीम इंडिया टी  20 विश्व कप में विराट कोहली की कप्तानी में होगी । टीम में जहां अश्विन की वापसी हुई है, वहीं शिखर धवन जैसे अनुभवी बल्लेबाज को बाहर किया गया है।  इसके अलावा पृथ्वी शॉ , युवजेंद्र चहल और   क्रुणाल पांड्या को भी जगह नहीं दी गई है। अश्विन ने चार साल से कोई अंतर्राष्ट्रीय टी 20 मैच  नहीं खेला  है इसलिए उनको चुना जाना चौंकाने वाला रहा है।

 Unmukt Chand ने   10 छक्के और  30 चौके  जड़कर अमेरिका में बल्ले से मचाया तहलका, ठोके इतने रन 

Ravichandran Ashwin-1-1

हालांकि  आर अश्विन आईपीएल में अपना जलवा दिखान के लिए जाने जाते हैं। अश्विन ने आखिरी टी 20 मैच    9 जुलाई 2017 को     सबिना  पार्क में वेस्टइंडीज के खिलाफ  खेला था। अश्विन ने अबतक भारत केलिए   46 टी 20 मैच खेले हैं जिनमें 52 विकेट चटकाए हैं। अश्विन एक अनुभवी गेंदबाज हैं

ICC Test Ranking  बुमराह -ठाकुर को हुआ फायदा,  Rohit Sharma ने Virat Kohli को छोड़ा बहुत पीछे

Ravichandran Ashwin-1-1

 और वह टी 20विश्व कप में भारतीय टीम के लिए अहम  साबित हो सकते हैं। बता दे कि टी 20विश्व कप का आगाज यूएई में   17 अक्टूबर से होगा ।भारतीय टीम को अपने पहले मैच में  24 अक्टूबर के पाकिस्तान से भिड़ना है।टीम इंडिया इस बार टूर्नामेंट में  खिताब की दावेदारी करती हुई नजर आएगी।


Ravichandran Ashwin-1-1

टी 20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया:

विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, राहुल चाहर, अश्विन, भुवनेश्वर कुमार, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती, मोहम्मद शमी, अक्षर पटेल.

स्टैंडबाई प्लेयर्स- श्रेयस अय्यर, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर.

Share this story