Samachar Nama
×

 Unmukt Chand ने   10 छक्के और  30 चौके  जड़कर अमेरिका में बल्ले से मचाया तहलका, ठोके इतने रन 
 

unmukt chand-1

 स्पोर्ट्स न्यूज़ डेस्क ।अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेकर   अमेरिका में खेलने गए   उन्मुक्त चंद ने  बल्ले से गदर मचाकर रख  दी है।  उन्मुक्त चंद    इस वक्त  अमेरिका की माइनर क्रिकेट लीग में सिलिकॉन   वैली  स्ट्राइकर्स की और से खेल रहे हैं ।  इस वक्त वह जबरदस्त फॉर्म में हैं । उन्होंने अपनी टीम को शिकागो  ब्लास्टर्स के खिलाफ 9 विकेट से शानदार जीत दिलाई।

ICC Test Ranking  बुमराह -ठाकुर को हुआ फायदा,  Rohit Sharma ने Virat Kohli को छोड़ा बहुत पीछे
 


unmukt chand-1-1

उन्मुक्त चंद ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए  63 गेंदों में नाबाद 90 रन बनाए , उन्होंने  अपनी पारी में 10 चौके और तीन छक्के लगाए। उन्मुक्त  चंद का स्ट्राइक रेट  142 से ज्यादा का रहा । उन्मुक्त चंद के साथ-साथ वेस्टइंडीज के नरसिंह देवनारायण ने भी शानदार बल्लेबाज की ।

IND VS ENG टीम इंडिया  इंग्लैंड में  खेलेगी ODI  और T20I सीरीज, शेड्यूल का हुआ ऐलान 

unmukt chand-1-1

इस  बल्लेबाज ने  30 गेंदों  में नाबाद  51 रन बनाए। बता दें कि उन्मुक्त चंद माइनर क्रिकेट लीग में अब तक  8 मैचों में   60.80 की औसत से    304 रन ठोक चुके हैं । वह अब तक ताबड़तोड़  बल्लेबाजी करते नजर आए हैं।    उन्मुक्त चंद   ने कुल 10 छक्के और  30 चौके निकले हैं और उनका स्ट्राइक रेट   भी 113 से  ज्यादा का है।

Rohit Sharma ने  Virat Kohli के लिए किया कुछ ऐसा , जीत  लिया फैंस का दिल

unmukt chand-1-1

बता  दें कि उन्मुक्त चंद ने अब तक टूर्नामेंट में  3 शतक लगाए हैं और  उनका सर्वश्रेष्ठ स्को  90 रन रहा है जो  शिकागो ब्लास्टर्स के खिलाफ बनाया। गौतलब होकि  उन्मुक्त  चंद ने हाल ही में महज 28 साल की उम्र  में   भारतीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया ।  उन्होंने   अपनी कप्तानी में  भारत को 2012 में अंडर 19विश्व कप जिताया था । आईपीएल में दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के लिए  भी उन्मुक्त चंद खेले हैं। घरेलू  क्रिकेट में उन्मुक्त चंद को अपना क्रिकेट करियर खतरे में नजर आ रहा था और इसलिए उन्होंने      संन्यास लेकर अमेरिका में खेलने का फैसला किया ।

unmukt chand-1-1

Share this story