Samachar Nama
×

T20 World Cup इस  दिग्गज  बल्लेबाज के साथ हुई नाइंसाफी, शानदार फॉर्म के बावजूद नहीं मिला मौका
 

IMG--1

स्पोर्ट्स  न्यूज़ डेस्क।  दिग्गज बल्लेबाज  शिखर धवन  को बड़ा झटका लगा है क्योंकि उन्हें टी 20 विश्व कप की  टीम में जगह नहीं दी  गई है।   बीसीसीआई ने बुधवार को  ही  टी 20विश्व कप के लिए  15 सदस्यीय टीम का ऐलान किया, जिसमें शिखर धवन को जगह नहीं दी गई है। शिखर धवन ने रोहित शर्मा के साथ मिलकर लंबे वक्त टीम इंडिया के लिए ओपन किया  लेकिन     उनकी टीम में जगह नहीं बन रही है।

T20 World Cup के लिए बांग्लादेश ने किया टीम का ऐलान, इस खिलाड़ी को सौंपी गई कमान 

shikhar dhawan t20 sad-1-1

यही नहीं हैरानी इस बात को लेकर भी होती है  कि चयनकर्तांओं ने  शिखर धवन को रिजर्व  खिलाड़ी के रूप में  भी नहीं रखा। वैसे तो शिखर धवन हाल ही के समय में जबरदस्त फॉर्म में चल रहे हैं। उन्होंने श्रीलंका दौरे पर टीम इंडिया की कमान भी संभाली थी और उनका  श्रीलंका दौरे पर प्रदर्शन भी शानदार रहा था।

IND VS ENG आखिरी टेस्ट से बाहर होंगे Rohit Sharma,  इस खिलाड़ी को मिलेगा मौका 
 

Shikhar Dhawan

यही नहीं इससे पहले आईपीएल  2021 के पहले फेज में भी धवन के बल्ले से काफी रन निकले थे।   शिखर धवन ने आईपीएल 2021 के पहले चरण में 54 की औसत से  380 रन बना चुके थे।  शिखर धवन  टी 20 विश्व कप  टीम में जगह पाने के प्रबल हकदार थे  पर उन्हें  मौका न देकर बड़ी गलती की गई है।

T20 World Cup का  टिकट मिलते ही खुशी से झूम उठे Ashwin, वायरल हुआ  ट्वीट
 

Shikhar Dhawan

माना जा रहा है कि टी 20विश्व कप  में मौका ना मिलने के  अब  शिखर धवन के करियर पर भी बुरा असर पड़ेगा । सीमित प्रारूप   टीम में शिखर धवन की जगह खतरे   हैं और अब उनके क्रिकेट भविष्य पर भी खतरा मंडरा गया है। धवन को टी 20 विश्व कप की टीम में  भले ही जगह न मिली हो लेकिन वह  आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में जलवा जरूर  दिखाना चाहेंगे,जिसका आयोजन यूएई में ही होना जा रहा है।
 

Shikhar Dhawan

Share this story