Samachar Nama
×

IND vs AFG विराट कोहली हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।। टीम इंडिया गुरुवार, 11 जनवरी से अफगानिस्तान के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलने जा रही है। टी 20 सीरीज का पहला मैच मोहाली में खेला जाएगा। अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 मैच के तहत धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली बड़ी उपलब्धि अपने नाम कर सकते हैं। विराट कोहली एक खास कारनामा करने वाले पहले भारतीय बन सकते हैं। विराट कोहली टी 20 में एक बड़े रिकॉर्ड के शिखर पर हैं, ऐसा कुछ जो अब तक कोई भारतीय नहीं कर सका है।

Rohit Sharma पर गिरेगी गाज ?  क्या ICC लगाएगा बैन, जानें क्या मामला 
 

https://samacharnama.com/

35 वर्षीय खिलाड़ी के नाम टी 20 में कुल 11,965 रन दर्ज हैं। इनमें आईपीएल के रन भी शामिल हैं । बता दें कि विराट कोहली 12 हजार टी 20 रन के बड़े मील के पत्थर को हासिल कर सकते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ पहले ही टी 20 मैच में अगर विराट कोहली 35 रन बनाने में सफल रहते हैं तो वह आसानी से इस उपलब्धि अपने नाम कर लेंगे। विराट कोहली यह कारनामा कर लेते हैं तो वह ऐसा करने वाले विश्व के केवल चौथे खिलाड़ी होंगे।

‘मुबारक हो लाला’, विराट ने Mohammed Shami को Arjuna Award मिलने पर बेहद खास अंदाज में दी शुभकामनाएं

https://samacharnama.com/

अब तक वेस्टइंडीज के क्रिस गेल 36.22 की औसत से 14562 रन बनाकर शीर्ष पर हैं। पाकिस्तान के शोएब मलिक के नाम 525  मैचों में 36.39 की औसत से 12993 रन बनाकर टॉप पर हैं।इस सूची में रोहित शर्मा भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हैं,  

अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी को Virat Kohli का जमकर गरजेगा बल्ला, सामने आई बड़ी वजह
 

https://samacharnama.com/

उनके नाम  423 पारियों में 11035 रन हैं। इस प्रारूप में उनका औसत 30.56 का रहा है।बता दें कि विराट कोहली की लंबे वक्तके बाद टी 20 टीम में वापसी हुई है। टी 20 विश्व कप 2022 के बाद विराट कोहली भारत के लिए अब कोई टी 20 मैच खेलने वाले हैं। उनकी वापसी करीब 14 महीने बाद हुई है।

https://samacharnama.com/

Share this story