क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच आखिरी टेस्ट मैच केपटाउन में खेला गया था। यहां की पिच ऐसी थी कि मुकाबला दो दिन के भीतर ही खत्म हो गया था। आईसीसी ने भी इस पिच को एक डिमरेंट अंक दिया है। रोहित द्वारा पिच को लेकर किए गए सवाल के जवाब में आईसीसी और मैच रेफरी पर की गई टिप्पणियों पर भी एक्शन की संभावना है।
‘मुबारक हो लाला’, विराट ने Mohammed Shami को Arjuna Award मिलने पर बेहद खास अंदाज में दी शुभकामनाएं

हालांकि अब तक आईसीसी ने ऐसा कुछ नहीं किया है। रिपोर्ट में सामने आया है कि आईसीसी न्यूलैंड्स की पिच डिमेरिट अंक तो देगा ही, साथ ही वह इस पिच पर प्रतिबंध लगा सकता है। हालांकि ऐसा कुछ साफ नहीं है कि भारत के कप्तान रोहित शर्मा को ICC और मैच रेफरी के खिलाफ की गई टिप्पणियों के लिए प्रतिबंध का सामना करना पड़ेगा या नहीं।
मैदान पर एंट्री होते ही आखिर क्यों बजता है 'राम सिया राम' गाना, धाकड़ खिलाड़ी ने किया खुलासा
बता दें कि केपटाउन टेस्ट मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में पत्रकारों ने रोहित शर्मा से कुछ सवाल किए थे।रोहित ने इनका जवाब बेबाकी अंदाज में ही दिया था। रोहित ने कहा था कि हम सभी ने देखा कि इस टेस्ट मैच में क्या हुआ और पिच कैसी रही।
अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी को Virat Kohli का जमकर गरजेगा बल्ला, सामने आई बड़ी वजह

मुझे इस तरह की पिचों पर खेलने में कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन फिर भारतीय पिचों को लेकर भी इतना हल्ला नहीं होना चाहिए। रोहित ने अप्रत्यक्ष रूप से आईसीसी और मैच रेफरी पर पर दोहरे मानक अपनाने का आरोप भी लगाया था।बता दें कि आईसीसी भारत की पिचों पर कड़े एक्शन लेता रहा है। यही नहीं जब भारत में ऐसी पिच मिलती है तो पूरे विश्व क्रिकेट में हल्ला होता है, लेकिन केपटाउन की पिच को लेकर ऐसा कुछ देखने को नहीं मिला था।


