Samachar Nama
×

अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी को Virat Kohli का जमकर गरजेगा बल्ला, सामने आई बड़ी वजह

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को खेलने वाली है।टी 20 सीरीज का पहला मैच मोहली में खेला जाएगा, जहां विराट कोहली धमाकेदार प्रदर्शन कर सकते हैं। विराट कोहली का बल्ला अफगानिस्तान के खिलाफ जमकर गरजता नजर आ सकता है।इसकी बड़ी वजह यह है कि जिस दिन यह मैच खेला जाएगा, उस दिन विराट कोहली की बेटी वामिका का बर्थडे है। जी हां विराट कोहली की बेटी का जन्म 11 जनवरी को 2021 में हुआ था।

Team India है संकट में, टी 20 विश्व कप से पहले फिर बनी नंबर 4 की समस्या 
 

https://samacharnama.com/

अब माना जा रहा है कि विराट कोहली  अपनी बेटी का जन्मदिन खास बनाने के लिए बड़ी पारी खेल सकते हैं।इसके अलावा विराट कोहली पहले टी 20 मैच में इसलिए भी दमदार प्रदर्शन कर सकते हैं क्योंकि मोहाली में उनका रिकॉर्ड शानदार है।

IND Vs AFG टीम इंडिया के पास हैं ये चार ओपनर, कौन करेगा रोहित के साथ पारी की शुरुआत
 

https://samacharnama.com/

साथ ही अफगानिस्तान के खिलाफ भी उनके बल्ले से कुछ ज्यादा ही रन निकलते हैं। अफगानिस्तान के खिलाफ ही उन्होंने टी 20 अंतर्राष्ट्रीय में शतक जड़ा हुआ है। विराट  कोहली ने मोहाली में कुल 3 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें कोहली के बल्ले से 156 रन निकले हैं।

IND vs ENG Test सीरीज के लिए फिट हो जाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी, खेल सकता है तीसरे मुकाबले से
https://samacharnama.com/

कोहली ने यहां दो अर्धशतकीय पारी भी खेली है। सबसे दिलचस्प बात यह है कि विराट ही  एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने यहां के मैदान पर  सबसे अधिक 2 अर्धशतकीय पारियां खेलीं हैं। बता दें कि अफगानिस्तान के खिलाफ विराट कोहली ने कुल 3 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं, जिनमें कोहली ने 172 के औसत और 172 के स्ट्राइक  रेट से 172 रन बनाए हैं। इस दौरान विराट ने एक शतक के अलावा एक अर्धशतक भी जड़ा है।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags