IND vs ENG Test सीरीज के लिए फिट हो जाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी, खेल सकता है तीसरे मुकाबले से
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ इसी महीने से पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने वाली है। टेस्ट सीरीज की शुरुआत 25 जनवरी से होने वाली है। वैसे इन दिनों भारतीय टीम अपने खिलाड़ियों की चोटों से खासतौर से जूझ रही है। एक नाम रितुराज गायकवाड़ का भी है। रितुराज गायकवाड़ चोट की वजह से इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के शुरुआती मैच मिस कर सकते हैं।स्टार बल्लेबाज को दक्षिण अफ्रीका दौर पर टी 20 सीरीज के दौरान उंगुली में चोट लगी थी।
रोहित - विराट की T20 टीम में वापसी से नाखुश हुआ ये दिग्गज, दिया चौंकाने वाला बयान

अब रितुराज गायकवाड़ जनवरी के आखिर में शुरु होने वाले भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज के आखिरी मैचों के लिए उपलब्ध हो सकते हैं। बीसीसीआई के सूत्रों ने जानकारी देते हुए बताया कि रितुराज गायकवाड़ अभी नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिकवर हो रहे हैं और एक सप्ताह या 10 दिन में फिट हो सकते हैं। वह महाराष्ट्र के लिए रणजी ट्रॉफी के बाद में उपलब्ध होंगे।वह सीरीज के दूसरे टेस्ट के बाद चयन के लिए उपलब्ध हो सकते हैं।

रितुराज गायकवाड़ काफी प्रतिभावान बल्लेबाज है।ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सीरीज में प्रभावी प्रदर्शन किया था। रितुराज गायकवाड़ भारत के लिए टेस्ट डेब्यू करने का इंतेजार कर रहे हैं।अगर वह फिट हो जाते हैं तो इंग्लैंड के खिलाफ ही क्रिकेट के सबसे बड़े प्रारूप के तहत डेब्यू कर सकते हैं।
पाकिस्तानी करते थे बॉल टेंपरिंग, पूर्व भारतीय गेंदबाज ने किया सनसनीखेज दावा

रितुराज गायकवाड़ की वापसी होती है तो भारतीय टीम की बल्लेबाजी में काफी गहराई आ जाएगी।बता दें कि टीम इंडिया की निगाहें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीतने में पर होंगी। विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिहाज से टेस्ट सीरीज काफी अहम होगी।

