Samachar Nama
×

IND Vs AFG टीम इंडिया के पास हैं ये चार ओपनर, कौन करेगा रोहित के साथ पारी की शुरुआत
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेलने वाली है। टीम इंडिया के पास ओपनिंग के काफी विकल्प हैं, लेकिन पारी की शुरुआत कौन सी ओपनिंग जोड़ी करेगी यह सवाल है? दरअसल रोहित शर्मा का बतौर ओपनर उतरना तय है, लेकिन उनका साथी ओपनर कौन होगा यह देखने वाली बात रहती है। इस टी 20 सीरीज में भारतीय टीम के पास ओपनिंग के काफी विकल्प हैं।

IND vs ENG Test सीरीज के लिए फिट हो जाएगा ये धाकड़ खिलाड़ी, खेल सकता है तीसरे मुकाबले से
 


https://samacharnama.com/

रोहित शर्मा के  अलावा शुभमन गिल और यशस्वी जायसवाल हैं जो टीम के लिए ओपनिंग करते रहे हैं।इसके अलावा विराट कोहली के पास भी टी 20 प्रारूप में ओपनिंग करने का अनुभव है। वैसे रोहित और गिल की जोड़ी पर ज्यादा भरोसा किया जा सकता है। विराट कोहली के ऊपर मध्यक्रम की जिम्मेदारी है। जायसाल की तुलना में गिल के पास काफी अनुभव है।

रोहित - विराट की T20 टीम में वापसी से नाखुश हुआ ये दिग्गज, दिया चौंकाने वाला बयान 
 

rohit sharma india team asia cup  2022-1-1

लेकिन अगर टीम मैनजमेंट लेफ्ट राइंड कॉम्बिनेशन के साथ जाना चाहेगा  तो रोहित और यशस्वी जायसवाल ओपनिंग कर सकते हैं।टी 20 विश्व कप से पहले भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ ही आखिरी टी 20 सीरीज खेलने जा रही है।

Rohit Sharma या Hardik Pandya में से कौन होगा टी 20 विश्व कप में कप्तान, जानिए दोनों का कप्तानी रिकॉर्ड
 

IND VS NZ 3rd Shubman Gill--1111

ऐसे में भारतीय टीम के पास टूर्नामेंट को लेकर अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देने का मौका है। टीम इंडिया जो भी प्रयोग इस सीरीज में करना चाहती है,करके देख सकती है।टी 20 विश्व कप 2024 में बेहद कम समय रह गया है। टूर्नामेंट की शुरुआत 1 जून से आएगी , जबकि फाइनल मैच 29 जून को खेला जाएगा। टी 20 विश्व कप  के लिए भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में ही उतरने वाली है। यही नहीं टीम भी टूर्नामेंट के लिए लगभग तय दिख रही है। 

a

Share this story

Tags