‘मुबारक हो लाला’, विराट ने Mohammed Shami को Arjuna Award मिलने पर बेहद खास अंदाज में दी शुभकामनाएं
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को अर्जुन अवॉर्ड से नवाजा गया है। इस बात का पहले ही ऐलान हो गया था। साल 2023 में शमी ने टीम इंडिया के लिए काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया था। 9 जनवरी को उन्हें अर्जुन अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है। मोहम्मद शमी के अलावा 26 अलग -अलग खेल के खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स अवॉर्ड से सम्मानित किया गया है।
मैदान पर एंट्री होते ही आखिर क्यों बजता है 'राम सिया राम' गाना, धाकड़ खिलाड़ी ने किया खुलासा

राष्ट्रपति द्वौपदी मुर्मू से मिले पुरस्कार के बाद भारत के स्टार क्रिकेटर विराट कोहली ने भी शमी को अर्जुन अवॉर्ड मिलने पर बधाई दी है।विराट कोहली ने खास अंदाज में मोहम्मद शमी को शुभकामनाएं दी हैं। तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने अर्जुन अवॉर्ड मिलने का वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर शेयर किया है।इस वीडियो पर विराट कोहली ने अपने ही अंदाज में कमेंट किया।
अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी को Virat Kohli का जमकर गरजेगा बल्ला, सामने आई बड़ी वजह

कोहली ने कमेंट में लिखा, मुबारक हो लाला। भारतीय टीम में मोहम्मद शमी का निकनेम लाला ही है । विराट समेत तमाम खिलाड़ी उन्हें इस नाम से ही बुलाते हैं। बता दें कि मोहम्मद शमी अर्जुन अवॉर्ड पाकर खुश हैं।
Team India है संकट में, टी 20 विश्व कप से पहले फिर बनी नंबर 4 की समस्या

उन्होंने इस सम्मान का मिलना सपने का सच होने जैसा बताया । बता दें कि पिछले साल हुए वनडे विश्व कप में मोहम्मद शमी ने बेहद ही शानदार और यादगार प्रदर्शन किया। मोहम्मद शमी ने वनडे विश्व कप में सबसे ज्यादा 24 विकेट लिए थे। टीम इंडिया को फाइनल तक पहुंचाने में योगदान दिया था। हालांकि भारतीय टीम विश्व कप का खिताब जीतने में कामयाब नहीं हो पाई थी। मोहम्मद शमी प्रतिभावान खिलाड़ी हैं। अपने खेल के दम पर उन्होंने अलग पहचान बनाई है।



