IND VS AFG पहले टी 20 में बारिश बनेगी विलेन, मोहाली के मौसम को लेकर आया चौंकाने वाला अपडेट
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और अफगानिस्तान के बीच तीन टी 20 मैचों की सीरीज खेली जानी है। टी 20 सीरीज की शुरुआत गुरुवार 11 जनवरी से होने जा रही है।पहला ही मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला जाएगा। मुकाबले को लेकर फैंस के बीच जबदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।लेकिन पहले टी 20 मैच में मौसम बाधा बन सकता है। मौसम विभाग की ओर से यह जानकारी मिली है कि मैच के दिन मोहाली का मौसम कैसा रहेगा ?
IND vs AFG विराट कोहली हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, ऐसा करने वाले बनेंगे पहले भारतीय

मौसम विभाग ने बताया है कि बारिश इस मैच में ख़लल डालेगी या नहीं। रिपोर्ट के मुताबिक भारत और अफगानिस्तान के बीच पहला मुकाबला 20-20 ओवर का होगा, ऐसे में बारिश इस मैच में बाधा बनेगी।इस मैच के दौरान मोहाली का अधिकतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस रहने वाला है, जो कि 9 डिग्री सेल्सियस तक गिर सकता है।
Rohit Sharma पर गिरेगी गाज ? क्या ICC लगाएगा बैन, जानें क्या मामला

मैच के दौरान ठंड भी बहुत होने वाली है, लेकिन फैंस को इस बात के लिए निश्चिंत रहना चाहिए कि मौसम का प्रकोप मैच नहीं रोक पाएगा।भारत और अफगानिस्तान पहली बार टी 20 सीरीज खेलने वाली हैं।
अफगानिस्तान के खिलाफ 11 जनवरी को Virat Kohli का जमकर गरजेगा बल्ला, सामने आई बड़ी वजह

टीम इंडिया ने अब तक एक बार भी अफगानिस्तान के खिलाफ मैच नहीं हारा है, वो भी किसी भी प्रारूप के तहत।अफगानिस्तान को भारत के खिलाफ पहली जीत की तलाश है। टीम इंडिया टी 20 विश्व कप 2024 से पहले अफगानिस्तान के खिलाफ ही आखिरी सीरीज खेलने वाली है।टीम इंडिया ने पिछली दो सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया।अब वह अफगानिस्तान के खिलाफ भी लय जारी रखना चाहेगी। टी 20 सीरीज में जबरदस्त मैच ही देखने को मिलेंगे।


