IND vs NZ धोनी के अंदाज में Team India के लिए मैच फिनिश करता नजर आया ये खिलाड़ी
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। भारत ने न्यूजीलैंड को पहले टी 20 मैच में 5 विकेट से मात देकर शानदार जीत दर्ज की और सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल कर ली। टीम इंडिया की इस जीत में ऋषभ पंत का भी योगदान रहा , जिन्होंने आखिरी वक्त में मैच फिनिश किया। इस मैच के तहत कप्तान रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव ने कमाल का प्रदर्शन किया , लेकिन ये दोनों खिलाड़ी टीम इंडिया के मैच जीतने से पहले ही आउट हो गए थे।
VIDEO Bhuvneshwar Kumar की शानदार आउटस्विंगर बॉल, चकमा खाकर बोल्ड हुए कीवी बल्लेबाज

अंत में युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने टीम इंडिया के लिए मैच फिनिश किया।बता दें कि रोहित और सूर्यकुमार के पवेलियन लौटने के बाद भारतीय टीम दिक्कत में आई। श्रेयस अय्यर और वेंकटेश अय्यर के जल्द पवेलियन लौटने के बाद भारतीय टीम मुश्किल में फंस गई।
IND vs NZ बतौर कप्तान टी 20 में पहली जीत के बाद हिटमैन Rohit Sharma ने दिया बड़ा बयान

हालांकि इस दौरान ऋषभ पंत ने भारतीय टीम को संभाले रखा । उन्होंने आखिरी ओवर में चौका जड़कर भारतीय टीम को जीत दिलाई।ऋषभ पंत में कही ना कहीं पूर्व भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की झलक नजर आई जो इसी तरह मैच फिनिश करते थे। मुकाबले में न्यूजीलैंड ने भारत के सामने 165 रनों का लक्ष्य रखा था।
IND vs NZ टीम इंडिया के नाम जुड़ा स्पेशल रिकॉर्ड, Rohit Sharna की कप्तानी में रचा गया इतिहास

लक्ष्य पीछा करते हुए भारत ने 5 विकेट खोकर जीत हासिल की । टीम इंडिया के लिए सूर्यकुमार यादव ने 40 गेंदों में 62 रन बनाए, वहीं रोहित शर्मा ने 36 गेंदों में 48 रनों की पारी खेली। वहीं ऋषभ पंत 17 गेंदों में 17रन बनाकर नाबाद रहे। भारत के लिए मुकाबले में भुवी और अश्विन ने 2-2 विकेट लइए ।वहीं दीपक चाहर और मोहम्मद सिराज को 1-1 विकेट मिला।


