Samachar Nama
×

WPL 2024 में एकता बिष्ट ने रचा इतिहास, 38 साल की उम्र में किया डेब्यू 
 

https://samacharnama.com/

क्रिकेट न्यूज़ डेस्क। महिला प्रीमियर लीग में धमाकेदार मैच देखने को मिल रहे हैं। सोमवार को एकता बिष्ट ने आरसीबी के लिए खेलते हुए अपना डेब्यू किया है। 38 साल की एकता बिष्ट को श्रेयंका पाटिल की जगह मौका दिया गया है, जो चोट के कारण यूपी के खिलाफ प्लेइंग इलेवन से बाहर हुईं।इसी के साथ एकता बिष्ट ने इतिहास रच दिया है।गेंदबाज एकता बिष्ट की उम्र 38 साल है और वह महिला प्रीमियर लीग में सबसे बड़ी उम्र में डेब्यू करने वाली  प्लेयर बन गई हैं।

क्या MS Dhoni ने IPL से संन्यास के दिए संकेत, 17 वें सीजन से पहले सोशल मीडिया पर शेयर की पोस्ट 
 

https://samacharnama.com/

एकता का जन्म 8 फरवरी 1986 को अल्मोड़ा में हुआ था तब ये उत्तरप्रदेश का हिस्सा थे। एकता ने डोमेस्टिक स्तर में भी क्रिकेट उत्तर प्रदेश टीम के लिए खेला है।  अंतर्राष्ट्रीय करियर पर गौर करें तो एकता बिष्ट ने भारत के लिए 1 टेस्ट, 63 वनडे और 42 टी20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं। इनमें उनके नाम दर्ज क्रमश 3, 98 और 53 विकेट दर्ज हैं।बता दें कि महिला प्रीमियर लीग के 11 वें मैच के तहत यूपी वॉरियर्स का सामना आरसीबी से हो रहा है।

  अश्विन बनाम नाथन लियोन, कौन है बेस्ट, Joe Root ने दिया ये जवाब
 

https://samacharnama.com/

दोनों टीमों के बीच मुकाबला बैंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जा रहा है।  मुकबले में  यूपी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, ऐसे में आरसीबी की टीम को पहले बल्लेबाजी के लिए आना पड़ा।

IND vs ENG 5th Test  अश्विन के 100वें टेस्ट से जुड़ा कनेक्शन, 147 के इतिहास में तीसरी बार होगा ऐसा
 

https://samacharnama.com/

आरसीबी की टीम ने इस मैच के तहत शानदार खेल दिखाने का काम किया है। कप्तान स्मृति मंधाना ने शानदार अर्धशतक जड़ते हुए टीम के स्कोर के 100 रन के पार पहुंचाया । एकता बिष्ट पर भी इस मैच के तहत निगाहें रहने वाली हैं, वह डेब्यू मैच में क्या कमाल करती है, यह देखना होगा।

https://samacharnama.com/

Share this story

Tags