IND vs ENG 5th Test अश्विन के 100वें टेस्ट से जुड़ा कनेक्शन, 147 के इतिहास में तीसरी बार होगा ऐसा
क्रिकेट न्यूज़ डेस्क।भारत और इंग्लैंड के बीच धर्मशाला में 7 मार्च से पांचवां टेस्ट मैच खेला जाएगा।इस मैच में भारत की ओर से आर अश्विन और इंग्लैंड की ओर से जॉनी बेयरस्टो अपना -अपना 100वां टेस्ट मैच खेलेंगे।टेस्ट के इतिहास में ऐसा सिर्फ तीसरी बार होगा जब दो टीमों के खिलाड़ी एक ही पोस्ट मैच में अपना 100 वां टेस्ट मैच खेलेंगे।इससे पहले साल 2006 में न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच मैच हुआ था।
IND vs ENG आखिरी टेस्ट मैच में मौसम बिगाड़ सकता है खेल, धर्मशाला से आया ये अपडेट

इस मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज शॉन पोलाक और न्यूजीलैंड के बल्लेबाज स्टीपन फ्लेमिंग ने अपने करियर का 100 वां टेस्ट मैच खेला था। दूसरी बार ऐसा 2013 एशेज सीरीज में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मैच में हुआ। तब एलिस्टेयर कुक और माइकल क्लार्क दोनों ने एक ही टेस्ट मैच में अपने करियर का 100 वां टेस्ट मैच खेला। अब भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें टेस्ट मैच में आर अश्विन और जॉनी बेयरस्टो अपने करियर का 100वां टेस्ट खेलेंगे।
IPL 2024 में CSK को मिलेगा नया सलामी बल्लेबाज, विरोधियों के होश उड़ाने का रखता है दम

बता दें कि भारत के अनुभवी खिलाड़ी आर अश्विन की बेहतरीन स्पिनरों में होती है। अश्विन मैच विनर खिलाड़ी हैं, जिन्होंने टीम इंडिया को भी कई मैच जिताएं हैं। भारत के लिए अश्विन ने अपने खेले 99 टेस्ट मैचों में 507 विकेट हासिल किए हैं।इसदौरान बल्ले से कमाल करते हुए 3309 रन बनाए हैं।
IND VS ENG जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने पर भड़के दिग्गज सुनील गावस्कर, जानिए क्या कहा

इंग्लैंड के खिलाफ जारी मौजूदा सीरीज में आर अश्विन ने घातक प्रदर्शन करके दिखाया। साथ ही उन्होंने इस सीरीज के दौरान ही अपने 500 टेस्ट विकेट के उपलब्धि हासिल की थी।आर अश्विन आखिरी मैच के दौरान यानि 100 वें टेस्ट मैच में ऐतिहासिक प्रदर्शन कर सकते हैं।


